Wednesday - 10 January 2024 - 6:15 PM

ग्रामीण ओलंपिक : परम्परागत एवं भूले बिसरे खेलों में दम लगाते दिखे ग्रामीण

उत्तर प्रदेश नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वाधान ग्राम भौली, नगर पंचायत बीकेटी में हुआ ग्रामीण ओलंपिक
परम्परागत एवं भूले बिसरे खेलों में दम लगाते दिखे ग्रामीण, दिखा एक अनूठा नजारा

जुबिली स्पेशल डेस्क 

बख्शी का तालाब, लखनऊ में एक दिवसीय ग्रामीण ओलम्पिक के आयोजन के अवसर पर परम्परागत एवं भूले बिसरे खेलों का अनूठा नजारा दिख रहा था। ग्राम भौली में हुए इस आयोजन में एक ओर महिलाएं हैंडपंप से पानी भर रही थी जबकि रस्साकसी में भी हाथ आजमा रही थी।

उत्तर प्रदेश नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार 31 अक्टूबर को हुए आयोजन में इसी के साथ दूधिया साइकिल रेस और पल्लेदारों की 50 किलों के बारे लादने की प्रतियोगिता ने एक अलग ही समां बांध दिया।

इसी दौरान महिलाओं की हैंडपंप से पानी भरने की प्रतियोगिता में जैसे ही ममता ने दो मिनट में आठ बाल्टी पानी भरकर पहला स्थान हासिल किया तो उपस्थित भरकर ममता ने जैसे ही दो मिनट में पहला स्थान हासिल किया तो ग्रामीणों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस वर्ग में कोमल सात बाल्टी भरकर दूसरे व सुनीता 6 बाल्टी भरकर तीसरे स्थान पर रही।

इसी के साथ महिलाओं की भैंस दूहने की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पांच मिनट का समय मिला था जिसमंे मंजू 3.10 किलो दूध दूहकर पहले स्थान पर रही। इस वर्ग में कुवांरा 3 किलो दूध दूहकर दूसरे और सावित्री 2.80 किलो दूध दूहकर तीसरे स्थान पर रही।

इसी के साथ यहां पल्लेदारों हेतु तीन बच्चे लादकर 50 मीटर चलना तथा 50 किलोे के बोरे ट्राली में लादना, ग्र्रामीण श्रमिकों हेतु ईंट फेंकना, ईंट सिर पर ढ़ोना व 3 किमी दूधिया साइकिल रेस के साथ 500 मीटर पैदल वॉक और बच्चों हेतु गुल्ली डंडा, पैर मुठठी जम्प, एसएमएस करना तथा साइकिल टायर चलाने की प्रतियोगितायें करायी गयी।

ये खेल भावना, ग्रामीण सामुदायिक मनोरंजन, स्वस्थ्य मानसिकता तथा आपसी मेल मिलाप का महत्वपूर्ण आयेाजन रहा। उत्तर प्रदेश नॉन ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव एके सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ विजेताओं को पुरस्कार में पदक के स्थान पर उनके दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुयें यथा कम्बल, साड़ी, देशी धी, आचार, मुरब्बा, बस्ता, टिफिन तथा धनतेरस को ध्यान में रखते हुये बर्तन आदि दिये गये।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक अविनाश त्रिवेदी (बीकेटी) ने किया। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण मिशन मोदी अगेन 2022 के प्रदेश अध्यक्ष अजय दीप सिंह (आईएएस से.नि.) के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। अजय दीप सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि ग्रामीण खेल हमारी पुरातन संस्कृति की पहचान है।

इसमें जाति, धर्म और राजनीति आड़े नहीं आती। वहीं कोरोना महामारी को दूर भगाने के लिये समापन के अवसर पर 11 शंखों से उद्धेाष भी किया गया।

इस आयेाजन को सफल बनाने में अनिल अस्थाना, सुश्री सुमन चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, कृष्ण औतार गुप्ता, रामू पाण्डेय, हीरालाल केसवानी, ललित प्रकाश पाण्डेय, आशा सिंह, फूल दुलारी, सीमा यादव, कुमुद श्रीवास्तव तथा स्थानीय समाजसेवी राम कुमार सिंह व बाबादीन की विशेष भूमिका रही।

अन्य स्पर्धाओं के परिणाम

  • महिलाओं की रस्साकसी प्रतियोगिता (5 मिनट):-
    प्रथम: कुंवारा, ममता, रीतू, गुड्डी, सुनीता, सीमा, सुनीता द्वितीय, सुखदेवी
    द्वितीय: मंजू, रीता, गायत्री, सावित्री, शांति, शिवानी, निर्मला, कोमल
  • महिलाओं की गुट्टा खेलने की प्रतियोगिता (3 मिनट):-
    प्रथमः साधना, द्वितीय: राधिका, तृतीय: काजल
  • बालिकाओं की गिप्पल प्रतियोगिता (3 मिनट):-
    प्रथमः आराध्या, द्वितीय: पायल, तृतीय: दिव्यांशी,
  • बालिकाओं की रस्सीकूद प्रतियोगिता (2 मिनट):-
    प्रथमः प्रिया, द्वितीय: आकांक्षा, तृतीय: स्नेहा
  • दूधिया साइकिल रेस (3 किमी):-
    प्रथमः राजू, द्वितीय: देशराज, तृतीय: विकास
  • पैदल चलने की प्रतियोगिता (500 मीटर):-
    प्रथमः पवन, द्वितीय: रघुवर, तृतीय: लल्लू,
  • पल्लेदारों की 50 किलो के बोरे लादने की प्रतियोगिता (5 मिनट):-
    प्रथमः अनुज, द्वितीय: रामप्रसाद, तृतीय: सुनील
  • श्रमिकों के ईट फेंकने की प्रतियोगिता (2 मिनट):-
    प्रथमः सूरज व मोहित, द्वितीय: सुभाष व देशराज, तृतीय: बाबादीन व सीताराम
  • ग्रामीणों की 3 बच्चे लाकदर चलने की प्रतियोगिता (50 मीटर):-
    प्रथमः हरिकेश, द्वितीय: आशीष, तृतीय: राजेश
  • श्रमिकों की सर पर ईटें ले जाने की प्रतियोगिता (50 मीटर:-
    प्रथम: देशराज, द्वितीय: अर्जुन, तृतीय: छोटू
  • बालकों की गुल्ली डंडा प्रतियोगिता (15 मिनट):-
    प्रथमः हरिकेश एवं टीम, द्वितीय: करन एवं टीम, तृतीय: अनुज एवं टीम
  • 7 वर्ष से कम बालकों की पैर मुठ्ठी पैर जम्प (5 मिनट):-
    प्रथमः सचिन, द्वितीयः आर्यन, तृतीयः अंश
  • बालकों की साइकिल टायर चलाने की प्रतियोगिता (3 मिनट, 50 मीटर):-
    प्रथमः सत्येंद्र, द्वितीयः अवध राम, तृतीय: विवेक
  • छोटे बच्चों की एसएमएस करने की प्रतियोगिता (एक मिनट):-
    प्रथमः अंकिता सिंह, द्वितीयः कृष्णा सिंह, तृतीय: अभिनव सिंह
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com