Monday - 8 January 2024 - 10:02 PM

रणजी ट्रॉफी : ड्रॉ मैच से UP को मिले 3 अंक , आर्यन और गर्ग ने जगाई उम्मीद

लखनऊ। रणजी ट्रॉफी शुरू हो गई है। पहले दौर के मुकाबले खेले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश और केरल के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया है। यूपी की टीम ने पहली पारी में 302 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाकर केरल पर दबाव बना लिया था।

केरल की पहली पारी मात्र 243 रन सिमट गई और यूपी को बढ़त मिल गई थी। इसके बाद यूपी ने दूसरी पारी में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 323 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी। इसके बाद केरल को 383 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वो आखिरी दिन सिर्फ दो विकेट पर 72 रन ही बना सकी और इस तरह से मैच ड्रॉ रहा।

रिंकू ने 92 जबकि ध्रुव ने 63 रन बनाकर यूपी के स्कोर को 302 के पहुंचकर टीम को बड़ी राहत दी। इसके बाद जब गेंदबाजी करने की बारी आई तो कुलदीप यादव ने पहले गेंदबाजी कमान संभाली और फिर अनुभवी गेंदबाज अंकित राजपूत ने बाकी चीजों को आसान कर दिया।

दोनों के शानदार प्रदर्शन की वजह से यूपी ने पहली पारी में बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में जब यूपी को बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो टॉप ऑर्डर ने लय हासिल कर ली।

कप्तान आर्यन जुयाल ने 195 गेंदों पर सात चौके व चार जोरदार छक्के की मदद से 115 रन की धांसू पारी खेली जबकि अंडर-19 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले प्रियम गर्ग ने यहां पर जोरदार बल्लेबाजी की और 205 गेंदों पर आठ चौके व एक छक्के की मदद से 106 रन बनाये जबकि टीम के अनुभवी अक्षदीप सिंह ने नाबाद 38 रन बनाये।

ऐसे में देखा जाये तो बल्लेबाजों के फॉर्म में आने से यूपी के लिए मौजूदा सीजन अच्छा साबित हो सकता है। अगले मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की वापसी होने से यूपी की गेंदबाजी और मजबूत होगी जबकि नितीश राणा भी टीम में वापस लौटेंगे तो इस वजह से यूपी की बल्लेबाजी और खतरनाक हो जायेगी।

हालांकि अभी जो टीम खेल रही है। बंगाल के खिलाफ 12 जनवरी से होने वाले मुकाबले में यूपी की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योकि रिंकू सिंह और कुलदीप यादव का चयन का अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए हुआ। ऐसे में नितीश राणा और भुवी की वापसी संभव है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com