Friday - 5 January 2024 - 4:30 PM

राजस्थान कांग्रेस की बैठक में हंगामा, उठी पायलट को सीएम बनाने की मांग

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. कांग्रेस आलाकमान ने बमुश्किल पंजाब का मामला सुलझाया है लेकिन इधर राजस्थान में गहलोत और पायलट समर्थकों के बीच हंगामा काफी तेज़ी से बढ़ गया है. राजस्थान में एक तरफ अशोक गहलोत अपने मंत्रिमंडल के विस्तार की कवायद में लगे हैं तो दूसरी तरफ सचिन पायलट के समर्थकों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज़ कर दी है.

मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक बुलाई तो उस बैठक में ही सचिन समर्थकों ने हंगामा करते हुए सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली. इस बैठक में राजस्थान प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस संगठन महासचिव के.सी.वेणुगोपालन के साथ-साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे.

बैठक के बाद अजय माकन और वेणुगोपालन दिल्ली रवाना हो गए. समझा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में अशोक गहलोत कुछ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाएंगे और उनकी जगह पर सचिन पायलट के समर्थकों को एडजस्ट किया जायेगा. राजस्थान में अभी नौ मंत्री और बनाये जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में पकड़ा गया यूपी पुलिस का फर्जी दरोगा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …

यह भी पढ़ें : इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद भी डोम बनने को मजबूर हैं ये लोग

यह भी पढ़ें : ऐसी मुसीबत आयी कि कोई रोने वाला भी न बचा

जानकारी के अनुसार अजय माकन और के.सी.वेणुगोपालन के साथ अशोक गहलोत की बैठक में मंत्रिमंडल के नाम लगभग तय हो चुके हैं. इस सूची पर अंतिम मोहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लगाएंगी. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले अजय माकन 28 और 29 जुलाई को राजस्थान में रहेंगे और कांग्रेस विधायकों से अलग-अलग मुलाक़ात करेंगे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com