Sunday - 7 January 2024 - 1:00 PM

वसूली कांड : भाजपा ने खोला मोर्चा, फडणवीस ने सबूत देकर उठाए सवाल

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र  में गृहमंत्री अनिल देशमुख को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘वसूली कांड’ को लेकर उद्धव सरकार पर निशाना साधा। साथ ही देशमुख के बचाव किए जाने को लेकर फडणवीस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर भी परोक्ष रूप से निशाना साधा है।


फडणवीस ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अनिल देशमुख के पक्ष में जो प्रमाण दिखाए थे अब उन पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं।

यह भी पढ़ें : असम चुनाव : भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ में सीएए का जिक्र नहीं

उन्होंने कहा कि एंटीलिया केस में कई गंभीर बातें सामने आई हैं। इस पूरे मामले में कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम सामने आए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली जाकर गृह सचिव से मामले की सीबीआई जांच किए जाने की मांग करेंगे।

फडणवीस ने कहा कि शरद पवार गृह मंत्री और अपनी पार्टी के नेता अनिल देशमुख के बचाव में सोमवार को अस्पताल का पर्चा दिखाए थे, लेकिन उनके इस ‘प्रमाण’ पर ही सवाल उठने लगे हैं।

मालूम हो पहले गृहमंत्री देशमुख के 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात सामने आई थी, लेकिन इस पर खुद देशमुख ने सामने आकर कहा कि वह अस्पताल से जब निकले तब पत्रकारों से बात किए।

लेकिन यह विवाद यही नहीं थमा और अब उनका एयर टिकट वायरल हो रहा है, जिसके अनुसार उन्होंने नागपुर से मुंबई का सफर चार्टर्ड प्लेन से किया था।

यह भी पढ़ें : पवार के दावे पर फिर उठा सवाल, देशमुख ने 15 फरवरी को…

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 की मौत

यह भी पढ़ें :  गन्ने का जूस कब पीना चाहिए?

इसी सबको लेकर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देशमुख ने चार्टर्ड प्लेन से नागपुर से मुंबई का सफर 15 फरवरी को किया था।

उन्होंने कहा कि देशमुख 16 से 27 फरवरी के दौरान होम आइसोलेशन में भी नहीं थे। मेरे पास पेन ड्राइव में पूरा डेटा भी है, जो 3.6 जीबी का है।

फडणवीस ने कहा कि वह पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग करेंगे और इस संबंध में दिल्ली जाकर गृह सचिव से मुलाकात करेंगे। फडणवीस ने गृह सचिव से मिलने के लिए समय मांगा है। इस दौरान वह उन्हें आईपीएस-गैर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट से जुड़ी कुछ कॉल रिकॉर्डिंग्स और दस्तावेज सौपेंगे।

यह भी पढ़ें : करीब 21 करोड़ में बिका जैक डोर्सी का पहला ट्वीट

यह भी पढ़ें : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’

यह भी पढ़ें : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप

वहीं इस मामले में अब आरपीआई के नेता रामदास आठवले ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि शरद पवार को तुरंत ही देशमुख का इस्तीफा लेना चाहिए। उद्धव ठाकरे को इस तरह के होम मिनिस्टर को अपनी कैबिनेट में नहीं रखना चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com