Wednesday - 17 January 2024 - 2:30 AM

बिना रिजर्वेशन रेल यात्रा की होगी शुरुआत..रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला

जुबिली न्यूज ब्यूरो

कोरोना काल में पहली बार रेलवे साधारण टिकट पर यात्रा की शुरुआत करने जा रहा है। फिलहाल केवल रिजर्व सीटों के साथा यात्रा की अनुमति है। लेकिन रेलवे बोर्ड ने अब साधारण टिकट पर रेल यात्रा को हरी झंडी दे दी है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जोनल रेलवे के महाप्रबंधक सोशल डिस्टेसिंग के हिसाब ट्रेनों में जनरल टिकट की बिक्री का निर्देश अपने जोन के रेलवे स्टेशनों पर दे सकते हैं। बोर्ड के इस निर्देश के बाद अगले माह प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले के दौरान जनरल टिकट की बिक्री का भी रास्ता साफ हो गया है। जनता कर्फ्यू यानी कि 22 मार्च से ही सभी जोनों में रेलवे ने जनरल टिकट के बेचे जाने पर पाबंदी लगा दी थी।

इस दौरान स्पेशल ट्रेन के रूप में जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा है उसके जनरल कोच में सफर करने के लिए यात्रियों को सीट बुक करवानी पड़ रही है। इस बीच कुछ जोनल रेलवे की ओर से उपनगरीय ट्रेनों की शुरुआत की गई।

इसके लिए रेलवे बोर्ड ने मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे को विशेष परिस्थिति में जनरल टिकट बेचने की अनुमति दी थी। उधर अनलॉक होने के बाद रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है।

कुछ ट्रेनों के ठहराव उन स्टेशनों पर भी हैं जहां रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा नहीं है। ऐसे में संबंधित स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्रियों को भी दिक्कत हो रही थी कि वह ट्रेन में कैसे यात्रा करे। जनरल टिकट की बिक्री के आदेश के बाद अब जहां आठ माह से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत होगी तो वहीं माघ मेले में भी यात्रियों को जनरल कोच में बैठने के लिए टिकट कील बुकिंग नहीं करवानी पड़ेगी।

फिलहाल अब बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग विपुल सिंघल की ओर से जारी पत्र के बाद एनसीआर जोन के पीसीसीएम ने जनरल टिकट की बिक्री को लेकर मंथन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े : कितना अलग होगा देश का नया संसद भवन, पीएम आज करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़े : जयमाल के समय हुई लड़की की इंट्री, दूल्हा को पकड़कर अपने साथ ले गई

लॉकडाउन से पहले ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग (एटीवीएम) से स्मार्ट कार्ड के माध्यम से टिकट लेने वाले यात्रियों को भी झटका लगा था। 22 मार्च को अचानक ट्रेन बंद कर दिए जाने की वजह से काफी यात्री ऐसे रहे जिनके स्मार्ट कार्ड में बैलेंस था।

अब रेलवे बोर्ड ने ऐसे यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी कर राहत दी है। बताया जा रहा है कि जिन यात्रियों के स्मार्ट कार्ड में बैलेंस था, वह आगे मान्य रहेगा। एनसीआर के जनरल टिकट की बिक्री शुरू होने के बाद संबंधित यात्री के स्मार्ट कार्ड की जो मियाद थी, वह उतने ही दिनों के लिए आगे भी दी जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com