Thursday - 11 January 2024 - 1:56 AM

AAP MLA अमानतुल्लाह के घर समेत 5 ठिकानों पर रेड

जुबिली स्पेशल डेस्क

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जहां उनसे कड़ी पूछताछ हो रही है तो दूसरी ओर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) राजधानी में छापेमारी कर रही है।

स्थानीय मीडिया की माने तो अमानतुल्लाह खान के घर समेत 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। मीडिया के सूत्र बता रहे हैैं कि छापे के दौरान एक ठिकाने से लाखों रुपए कैश और गैर लाइसेंसी हथियार मिले हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है। ,

बता दें कि दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े दो साल पुराने केस में अमानतुल्लाह को शुक्रवार को जांच के लिए बुलाया गया था। इधर उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया तो दूसरी ओर 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें : अमित शाह का बड़ा बयान, क्या नागरिकता कानून में होगा बदलाव ?

यह भी पढ़ें : स्वाति मालीवाल के अनशन को राजनीति के चश्मे से देखने वाले कौन हैं ?

अमानतुल्लाह खान के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से विदेशी पिस्टल बरामद हुई जिसका लाइसेंस नहीं है। इतना ही नहीं 12 लाख रुपए कैश मिले हैं। जामिया, ओखला और गफूर के इलाके में ये छापेमारी चल रही है।

यह भी पढ़ें :  ‘ओमाइक्रोन’ है कोरोना के नये वेरिएंट का नाम, WHO चिंतित

यह भी पढ़ें :  इन रिटायर्ड जजों के खिलाफ मुकदमा चलायेगी सीबीआई

यह भी पढ़ें : EWS कोटे की सीमा पर दोबारा विचार करेगी केंद्र सरकार

यह भी पढ़ें : ‘परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का फोन तोड़कर की थी बचाने की कोशिश’

खान ने गुरुवार को ट्विटर पर नोटिस की एक कॉपी साझा करते हुए लिखा, ”खान ने लिखा, ”वक्फ बोर्ड का नया दफ्तर बनवाया है, हमें एसबी ने बुलाया है…चलो फिर बुलावा आया है!” अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट के साथ वक्फ बोर्ड कार्यालय की तस्वीरें भी शेयर की हैं।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com