Thursday - 11 January 2024 - 9:12 AM

दिल्ली बॉर्डर की ये तस्वीरें हो रही हैं वायरल, राहुल बोले- पुल बनाइए दीवार नहीं

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। प्रदर्शन मुख्‍य रूप से गाजीपुर बॉर्डर पर केंद्रित हो गया है, मगर सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर भी बड़ी संख्‍या में आंदोलनकारी मौजूद हैं।

किसान यूनियनों ने सोमवार को घोषणा की कि वे 6 फरवरी को तीन घंटों के लिए (दोपहर 12 से 3) ‘चक्‍का जाम’ करेंगे। बजट 2021 के प्रावधानों पर चिंता जताते हुए ‘संयुक्‍त किसान मोर्चा’ ने कहा कि 6 फरवरी को स्‍टेट और नैशनल हाइवे ब्‍लॉक किए जाएंगे। किसी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए धरनास्‍थलों को पूरी तरह आइसोलेट कर दिया गया है।

Image

उनके आस-पास कई लेयर की बैरिकेडिंग करके ऊपर कंटीली तारें बिछा दी गई हैं। सड़क पर टायर किलर्स लगाए गए हैं। नुकीले सरिए जमीन में गाड़ दिए गए हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इसके अलावा भारी तादाद में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है।

इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं।

राहुल गांधी के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हमला बोला। प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक शायरी ट्वीट कर मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्‍होंने लिखा है

सियासत तू है कमाल

उठाके रास्ते में दीवार

 बिछाकर कँटीले तार

कहती है आ करें बात

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने हरियाणा-दिल्ली सीमा पर कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले जहां दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई थी।

वहीं, अब टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर नुकीले सरिये ठोंक दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह इंतजाम रविवार की रात किए। सीमाओं के बंद होने के बाद बहादुरगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

https://twitter.com/ReallySwara/status/1356266825961582598?s=20

किसान आंदोलन के चलते झाड़ोदा बॉर्डर लगातार छठे दिन भी बंद रहा। यहां पर दिल्ली पुलिस की ओर से रेती-रोड़ी व मिट्टी से भरे ट्रकों को बैरिकेड के स्थान पर खड़ा किया गया है। यहां पर चार लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। पहली लेयर में लोहे के बैरिकेड, दूसरी लेयर में सीमेंट के जर्सी बैरियर में रोड़ी भरकर लगाया गया है।

Kisan Andolan Live: दिल्ली में उपद्रवियों का घुसना नामुमकिन, देखिए तार-बाड़ से कैसे किला बनी दिल्ली

वहीं तीसरी लेयर में कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई गई है। इसके बाद, चौथी लेयर में ट्रकों में मिट्टी भरकर उन्हें खड़ा किया गया है।

Image

इसके बाद दिल्ली पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों के अलावा महिलाएं भी तैनात की गई हैं। इतना ही नहीं 100 मीटर आगे तीन लेयर की एक और बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां भी कड़ी बैरिकेडिंग की गई है।

ये भी पढ़े: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में 9 ट्रक शराब जब्त

ये भी पढ़े: शेयर बाजार : सेंसेक्स फिर 50000 के पार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com