Sunday - 7 January 2024 - 8:54 AM

शेयर बाजार : सेंसेक्स फिर 50000 के पार

जुबिली न्यूज डेस्क

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए देश का बजट जारी कर दिया। बजट वाले दिन से ही शेयर मार्किट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।

वित्त मंत्री ने जब इस साल का बजट पेश किया तो भले ही नौकरीपेशा और आम आदमी को निराशा हाथ लगी, मगर शेयर बाजार को उनका बजट खूब भाया।

ये भी पढ़े: मोदी सरकार के बजट पर राहुल की तीखी प्रतिक्रिया

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल और यूपी में AIIMS खोलने की तैयारी

आज भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। आज 1400 अंक से ज्यादा उछलकर सेंसेक्स फिर 50000 के पार पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 350 अंक से ज्यादा ऊपर चल रहा है।

सोमवार को भी शेयर बाजार ने बजट का स्वागत किया था। कल शेयर बाजार 2300 अंक से ज्यादा उछला था। बजट के दिन पिछले 24 साल में कल शेयर बाजार ने सबसे बड़ी उछाल देखी थी।

अभी फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज करीब 2,209 अंकों में कारोबार कर रहा है। वहीं, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी बढ़कर 196.50 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 192.62 लाख करोड़ रुपए था।

ये भी पढ़े: पंजाब सरकार ने किसानों को कानूनी मदद के लिए नियुक्त किये 70 वकील

ये भी पढ़े:  किसान मोर्चा का ऐलान- 6 फरवरी को देशभर में करेंगे चक्का जाम

बजट के दिन 48,600 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज बजट के अगले दिन 593 अंकों की तेजी के साथ 49,193 अंकों के स्तर पर खुला।

इसके बाद सेंसेक्स में लगातार तेजी आती रही और देखते ही देखते इसने 50 हजार का स्तर भी तोड़ दिया। इसी तरह निफ्टी को भी देखें तो बजट के दिन 14,281 अंकों के स्तर पर बंद होने के बाद आज 200 अंकों की शानदार तेजी के साथ 14,481 अंकों के स्तर पर खुला। ये तेजी लगातार जारी रही और निफ्टी ने 14,700 के स्तर को भी छू लिया।

बजट पर थी बाजार की नजर

इस बार बजट पेश होने से पहले ही पिछले छह कारोबारी सत्रों में घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट आई। इसके कारण निवेशकों की करीब 11.58 लाख रुपये की रकम डूब गई थी।

पिछले छह कारोबारी सत्रों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 3500 अंक टूट चुका था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 1010.10 अंक टूटा था।

21 जनवरी को सेंसेक्स 50 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर गया था मगर इसके बाद निवेशकों ने भारी मुनाफावसूली की। इसलिए सबकी नजरें इस बात पर थी कि बजट के दिन शेयर बाजार में क्या होगा?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com