Wednesday - 31 July 2024 - 9:51 AM

तो राहुल गांधी को यह दिन नहीं देखना पड़ता

संजय सनातन

लखनऊ। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल प्रदेश के वायनाड से अत्यअधिक मतों से चुनाव जीतने के बाद वहां की जनता के प्रति आभार जताने पर अमेठी संस्सदीय क्षेत्र के कई कांग्रेसी मशोस कर रहे गये।

उन्होंने जुबली पोस्ट डाट इन से अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर दर्द साझा करते हुए कहा की काश…नेहरू-इंदिरा, राजीव के राहुल गांधी जिस तरह वायनाड की जनता का आभार जता रहे है। इसी तरह अमेठी के लोगों के प्रति प्यार करते होते तो आज यह दिन न देखना पड़ता।

अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव हारना एक सदमा बन गया है

अमेठी संस्दीय क्षेत्र से अभी हाल में ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनाव हार जाना कांग्रेसियों एवं उनके कार्यकर्ताओं को एक सदमे जैसा हो गया है। अमेठी के लोगों का कहना है कि पुरानी बड़ी से बड़ी जीतों की खुशियों पर इस बार की हार ने बहुत ही गहरा जख्म दे दिया है। इसकी भरपाई कतई संभव नहीं है।

अभी से ही कांग्रेसी राहुल की हार की भरपाई करने में लगे रहे

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस लोकसभा में हारने के बाद जहां एक तरफ कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हार का कारण खोज रहा है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अभी से ही इस हार की भरपाई को भरने के लिए उपाय खोजने में लग गये हैं।

कांग्रेसियों का कहना है कि अब तो अभी से ही तैयारी करना होगा। लड़ाई कठिन हो गयी है पर हम लोगों के संघर्ष के आगे टिकना विरोधी को आसान नहीं होगा।

राहुल गांधी के आने की बेसब्री से आश लगाये बैठे कांग्रेसी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल के वायनाड में पहुंचकर वहां की जनता के प्रति आभार ने अमेठी की जनता के प्रति हलचल सी पैदा कर दी है। नाम ने लिखने की शर्त पर कांग्रेसियों का कहना है कि हम तो उनके आने की आश लगाये बैठे हैं और उन्हें (राहलु गांधी को) आना भी चाहिए। जीत-हार तो लगी रहती है। फिर इस हार का अभी बदला बड़े ही मजबूत होकर लेना है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com