Wednesday - 10 January 2024 - 7:09 AM

शपथ के साथ देश में फिर मोदी राज

स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर पीएम मोदी ने गुरुवार को दोबारा पीएम पद की शपथ ली है। नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी ने मंत्री पद की शपथ ली।  लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज कर गुरुवार से एक बार फिर देश में मोदी राज की शुरुआत हो गई है। इस तरह से पीएम मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री के रूप में गुरवार को शपथ ली है।

राजनाथ-शाह समेत मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री शामिल

राष्ट्रपति भवन प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में राट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेन्द्र मोदी ने दोबारा पीएम पद की शपथ ली है। इस अवसर पर बिम्स्टेक देशों के नेताओं के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के राज्यपाल , मुख्यमंत्री , राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। समारोह में कांग्रेस की सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी भी मौजूद थे।

दूसरी ओर बीजेपी के बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी , मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज के साथ-साथ दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी मौजूद थे। वहीं बॉलीवुड के कई सितारे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक आठ हजार लोग इस समारोह के गवां बने है। शपथ ग्रहण समोरह में पाकिस्तान से किसी को भी नहीं बुलाया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com