Friday - 12 January 2024 - 5:30 PM

मोदी सरकार में लगातार बढ़ रहा है अमित शाह का कद

न्‍यूज डेस्‍क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा  सत्‍ता की कुर्सी पर बैठने के बाद लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं। इस बार उन्‍होंने कई चौकानें वाले फैसले लिए हैं। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह को नई सरकार में अहम जिम्मेदारी देने के बाद मोदी सरकार की ओर से सभी कैबिनेट कमेटियों का पुनर्गठन किया गया है।

नई कमेटियों में इस बार गृह मंत्री अमित शाह की भी एंट्री हुई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह अधिकतर कमेटियों का हिस्सा हैं। देश की सुरक्षा से जुड़े फैसले करने वाली कमेटी में भी अमित शाह की एंट्री हुई है।

शाह के अलावा इस बार निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर भी इस कमेटी का हिस्सा हैं। इसमें संसदीय मामलों की कमेटी, आर्थिक मामलों की कमेटी, स्किल डेवलपमेंट मामलों की कमेटी जैसी अहम कमेटियां भी हैं।

  1. मंत्रिमंडल नियुक्त करने वाली कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह

  1. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर

  1. आवासीय मामलों की कैबिनेट कमेटी

अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह,

  •  विशेष आमंत्रित सदस्य – हरदीप सिंह पुरी
  1. आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद देवेगौड़ा, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान

  1. संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी

गृह मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद जोशी

  • विशेष आमंत्रित सदस्य – अर्जुन राम मेघवाल, वी. मुरलीधरन
  1. राजनीतिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद सावंत, प्रहलाद जोशी

  1. इन्वेस्टमेंट-ग्रोथ पर कैबिनेट कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल,

  1. रोजगार और स्किल डेवलेपमेंट मामलों की कमेटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडेय, संतोष गंगवार, हरदीप सिंह पुरी

  • विशेष आमंत्रित सदस्य – नितिन गडकरी, हरसिमरत बादल, प्रहलाद जोशी, स्मृति ईरानी
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com