Wednesday - 10 January 2024 - 7:48 AM

गलत आधार नंबर देने पर लगेगा जुर्माना, इन जगहों पर लागू होगा नियम

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर आपको जानकारी होगी ही कि कई सरकारी कामों में आधार नंबर की जरूरत होती है। कुछ महीने पहले ही करदाताओं की समस्या को दूर करने के लिए आयकर विभाग ने परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की जगह आधार नंबर इस्तेमाल करने की इजाजत दी।

यदि आप इस नियम का गलत इस्तेमाल करते हैं और गलत आधार नंबर देते हैं तो आप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़े: प्रमोशन पर वाणिज्यकर अफसरों के तेवर तल्ख

ये भी पढ़े: नशे में घर पहुंचा, फाड़ डाले बहू के कपड़े फिर हो गया नौ दो ग्यारह

दरअसल इनकम टैक्स एक्ट 1961 में किए गए संशोधन के मुताबिक पैन की जगह आधार नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नए संशोधन में गलत आधार नंबर पर देने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।

बता दें कि यह नियम उन्हीं जगहों पर लागू होगा जहां पैन नंबर की जगह आधार नंबर का इस्तेमाल हो सकता है। जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरने में, बैंक अकाउंट खोलने में या फिर 50 हजार रुपये से अधिक का बॉन्ड्स या म्युच्युअल फंड्स, बॉन्ड्स इत्यादि खरीदने पर।

ये भी पढ़े: रिपोर्ट लिखाने गई रेप पीड़िता को पुलिस ने थाने से भगाया

इन स्थितियों में लगेगा जुर्माना

  • पैन की जगह गलत आधार नंबर देने पर
  • किसी प्रकार के ट्रांजेक्शन पर पैन और आधार दोनों की नहीं देने पर
  • आधार नंबर के साथ बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन नहीं देने पर यदि आईडेंटिफिकेशन फेल रहता है तो भी आपको जुर्माना देना पड़ेगा।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com