Sunday - 7 January 2024 - 2:35 AM

हैदराबाद में ओवैसी की सेहत और सलामती की दुआ, 101 बकरों की दी गई कुर्बानी

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर की गई फायरिंग के बाद हैदराबाद में उनकी सलामती की दुआ की गई और 101 बकरों की कुर्बानी की गई.

ओवैसी पर यह हमला तब हुआ जब वह मेरठ से गाज़ियाबाद की तरफ जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी ने छिजारसी टोल पार किया वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने इस मामले में सचिन और शुभम नाम के हमलावरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से नाइन एमएम की पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में सचिन और शुभम ने बताया कि वह असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयानों से नाराज़ थे.

ओवैसी पर हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सीसीटीवी फुटेज से पहचानकर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया. केन्द्र सरकार ने अगले ही दिन असदुद्दीन ओवैसी को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का एलान किया जिसे ओवैसी ने स्वीकार नहीं किया.

ओवैसी ने कहा कि वह मौत से डरते नहीं हैं. अगर उनका कत्ल किया जाता है तो सैकड़ों-हज़ारों ओवैसी पैदा होंगे जो हक़ की लड़ाई लड़ेंगे. हैदराबाद में ओवैसी पर हमले की खबर पहुंची तो उनके समर्थकों ने अल्लाह से उनकी सेहत और सलामती की दुआ माँगी. हैदराबाद के एक बिजनेसमैन ने अल्लाह की राह में 101 बकरों की कुर्बानी देकर गरीबों में उस गोश्त को बंटवा दिया.

यह भी पढ़ें : प्रेम अमरता में है क्षणभंगुरता में नहीं

यह भी पढ़ें : करहल में बोले अखिलेश जनता बीजेपी का ट्रांसफार्मर उड़ाने को तैयार

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com