Saturday - 3 August 2024 - 10:27 PM

ओवैसी ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कहा-सुन लो बाबा!

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हावी है। नेता एक-दूसरे पर वार करने में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीनओवैसी ने यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

एक समारोह में ओवैसी ने कहा, “वे गोडसे के वंशज हैं। ये लोग उसी मानसिकता के हैं, जिस मानसिकता के लोगों ने गांधी की हत्या की थी। ये वही लोग हैं जो आंबेडकर के संविधान का अनादर करना चाहते हैं। ये कानून के शासन पर भरोसा नहीं करते हैं। वे मतपत्रों की जगह गोलियों पर भरोसा करते हैं।”

संभल विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी कहते हैं कि उन्होंने सभी तरह के अपराधों का खात्मा कर दिया है। अब कोई भी अपराध करने के बारे में सोचकर ही डर जाता है। अपराधी और माफियाओं का सफाया किया जा चुका है। तो फिर वे कौन लोग थे जिन्होंने मेरे ऊपर हमला किया?’

यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 67,597 नए मामले, 1188 की मौत

यह भी पढ़ें : ‘महाभारत के भीम’ प्रवीण कुमार का निधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज करते हुए ओवैसी ने कहा कि वे दावा करते हैं कि अब हर अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होगा। फिर वे कौन लोग थे जिन्होंने गोलियां चलायीं?

एआईएमआईएम प्रमुख ने अपने भाषण की एक क्लिप ट्वीट करते हुए सीएम योगी को टैग भी किया है और लिखा है- सुन लो बाबा!

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह गुरुवार को ओवैसी जब मेरठ से दिल्ली लौट रहे थे तो उनकी कार पर हमला हुआ था। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सचिन शर्मा और शुभम नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जेड श्रेणी की सिक्योरिटी स्वीकार करने का आग्रह किया था लेकिन यूपी के अमरोहा में एक रैली के दौरान ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें सिक्योरिटी नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें :  SC से आजम ख़ान को झटका, अभी रहना होगा सलाखों के पीछे

यह भी पढ़ें :  SP Manifesto : अखिलेश के तरकश में हर तीर, वचन पत्र में रखा सभी वर्गों का ख्याल

यह भी पढ़ें :  दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले

ओवैसी का कहना था कि उन्हें पसंद नहीं है कि बंदूक लेकर लोग उनके आगे पीछे चले। इस दौरान उन्होंने सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में मारे गए लोगों का भी जिक्र किया।

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ”हम देश के गृह मंत्री से अपील करते हैं कि असदुद्दीन की जान की कीमत उत्तर प्रदेश में ष्ट्र्र प्रदर्शन के दौरान मरे 22 लोगों से बढ़कर नहीं है। ओवैसी की जान की कीमत पहलु, रकबर, अखलाक से बढ़कर नहीं। अगर दलित, पसमांदा, कमजोर महफूज रहेंगे तो ओवैसी भी महफूज रहेगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com