Thursday - 11 January 2024 - 7:46 AM

उत्तर प्रदेश सरकार के दावे को विपक्ष ने हकीकत से दूर बताया

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर विपक्षी दलों मुख्य रूप से बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सरकार के दावों को हकीकत से दूर बताया और प्रदेश में बढ़ते अपराध, महिला उत्पीड़न समेत तमाम मामलों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर सरकार के लंबे दावों को हकीकत से दूर बताते हुए कहा कि अगर वे जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो बेहतर होता।

ये भी पढ़े:वन डे : इंग्लैंड के खिलाफ ये होगी टीम इंडिया

ये भी पढ़े:SBI के YONO ऐप से रोज खुल रहे हैं इतने हजार खाते

मायावती ने ट्वीट कर कहा यूपी में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर काफी शाहखर्ची करके बड़े- बड़े विज्ञापनों व प्रेसवार्ता आदि के माध्यम से जो उपलब्धियां सरकार द्वारा आज गिनाई गई हैं उनमें सच्चाई बहुत कम है अर्थात इनके सरकारी दावे अगर जमीनी हकीकत में गरीब जनता को लाभ देते तो यह उचित होता।

वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा हम लोगों ने चार वर्ष में जो परिवर्तन किया है उसने प्रदेश को नई पहचान दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित एक समारोह में ‘दशकों में जो न हो पाया-चार वर्ष में कर दिखाया’ विकास पुस्तिका के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि अपराध के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते काफी कमी आई है।

ये भी पढ़े:जानिए 499 साल बाद होली पर क्या दुर्लभ योग बन रहा है?

ये भी पढ़े: गर्भपात से जुड़ा बिल राज्यसभा में पास, क्यों मोदी सरकार लाई ये बिल

योगी ने कहा कि सरकार की नीति का परिणाम रहा कि 2016-17 के मुकाबले राज्य में डकैती के मामलों में 65.72 प्रतिशत, लूट के मामलों में 66.15 प्रतिशत, हत्या के मामलों में 19.80 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 45.43 प्रतिशत की कमी आई है।

इधर, कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा सरकार के नकारेपन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू, विधानसभा में कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा और विधान परिषद में दल नेता दीपक सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने एक बुकलेट जारी किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट कर कहा नफरत, बेरोजगारी, आत्महत्या, छोटे उद्योगों की बर्बादी, किसानों के साथ विश्वासघात, यही दिया है बीते चार सालों में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने।

उन्होंने कहा कि भाजपा की निकम्मी सरकार के नकारेपन पर आज बुकलेट जारी हुआ- ‘उप्र कह रहा है, चार साल चौपट हुआ हाल।’ उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की आत्महत्या और महिला अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर एक है।

ये भी पढ़े:अमेरिकी रक्षा मंत्री की भारत यात्रा से क्या उम्मीदें हैं?

ये भी पढ़े:कम उम्र के बच्चों के लिए आने वाला है इंस्टाग्राम का नया वर्जन

कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने तंज कसते हुये कहा एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में प्रतिदिन 28 किसान आत्महत्या कर रहे हैं जिसके अनुसार 2019 से अब तक 5464 किसानों ने यहां आत्महत्या की है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक वर्ष में प्रत्येक किसान की आय में 17 प्रतिशत की कमी आई है। प्रत्येक किसान पर एक लाख रूपये का कर्ज बढ़ा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता का ट्वीट रीट्वीट किया जिसमें एक अखबार की कतरन लगाई गई है कि उप्र में चार वर्ष में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले दोगुने हुए।

इसके पहले अखिलेश ने एक ट्वीट किया आज उठेगी कृष्ण की धरती से हलधर बलराम की पुकार, किसानों की महापंचायत बदलेगी अपने देश का इतिहास। उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव आज किसान महापंचायत में शामिल होने मथुरा पहुंचे हैं।

भाकपा (माले) की राज्य इकाई ने कहा कि योगी सरकार के चार साल में स्वतंत्रता आंदोलन की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि नागरिक आजादी व संवैधानिक लोकतंत्र को सर्वाधिक क्षति पहुंची है। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने एक बयान में कहा योगी सरकार ने हर मुठभेड़ को अपना तमगा समझकर पूरे सूबे को मुठभेड़ प्रदेश बना डाला।

ये भी पढ़े:अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम ने अशोका यूनिवर्सिटी से क्यों दिया इस्तीफा?

ये भी पढ़े:चार साल पूरे होने पर क्या बोले योगी?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com