Wednesday - 10 January 2024 - 6:18 AM

अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम ने अशोका यूनिवर्सिटी से क्यों दिया इस्तीफा?

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रताप भानु मेहता के इस्तीफे के दो दिन बाद जाने-माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने भी अशोका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रोफेसर सुब्रमण्यम ने इस्तीफा देने का कारण अशोका यूनिवर्सिटी में अकादमिक फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन नहीं होना बताया है।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार अर्थशास्त्री सुब्रमण्यम ने पिछले साल जुलाई में यूनिवर्सिटी ज्वाइन किए थे। वह इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में प्रोफेसर थे। वो न्यू अशोका सेंटर फॉर इकोनॉमिक पॉलिसी के फाउंडर डायरेक्टर भी रहे हैं।

सुब्रमण्यम से दो दिन पहले ही जाने-माने स्कॉलर, राजनीतिक विश्लेषक और टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता ने अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा दे दिया था।

मेहता अपने लेखन से और सार्वजनिक तौर पर लगातार सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्हें राजनीति और राजनीतिक सिद्धांत, संवैधानिक कानून, शासन और राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर देश के अग्रणी स्कॉलर्स में से एक माना जाता है।

अशोक मेहता इंडियन एक्सप्रेस से कंट्रीब्यूटिंग एडिटर के तौर पर भी जुड़े हैं। उधर, गुरुवार को छात्र-छात्राओं ने भी इस मामले को लेकर कैंपस में विरोध जताया।

छात्रों ने मांग किया कि संस्थापक मेहता की वापसी की कोशिश करें। टाउनहाल में उनकी वीसी से वर्चुअल बात भी हुई। वहीं वीसी ने छात्रों ने कहा कि ट्रस्टीज ने मेहता से इस्तीफा देने को नहीं कहा था।

इस मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि दो और फैकल्टी मेंबर यूनिवर्सिटी छोडऩे की राह पर हैं।

मेहता ने अपने इस्तीफे में लिखा, यह साफ है कि मेरा अशोका से जाने का समय आ गया है। एक उदार यूनिवर्सिटी को पनपने के लिए उदार राजनीतिक और सामाजिक संदर्भ की जरूरत होती है। मुझे उम्मीद है कि यूनिवर्सिटी ऐसा माहौल बनाने में भूमिका निभाएगी।

एक बार कहा था कि यूनिवर्सिटी में सच के लिए जिंदा रहना मुमकिन नहीं। मेरी उम्मीद है कि भविष्यवाणी सच न हो, लेकिन मौजूदा माहौल की रोशनी में प्रशासन और फाउंडर्स को अशोका के मूल्यों के लिए एक नई प्रतिबद्धता चाहिए होगी और अशोका की आजादी के लिए एक नया साहस।

ये भी पढ़े :  3 करोड़ राशन कार्ड रद्द किये जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

ये भी पढ़े : कर्नाटक सेक्स सीडी कांड : वीडियो में दिखने वाली महिला गायब

ये भी पढ़े :  तो इस योजना में एमपी नें हासिल किया प्रथम स्थान 

सूत्रों का कहना है कि अशोका के संस्थापक आशीष धवन और प्रमथ राज सिन्हा हाल ने हाल ही में मेहता से मिलकर उन्हें अपने विचारों से अवगत कराया था।

इसके बाद कुलपति मालबिका सरकार को लिखे इस्तीफे में प्रताप भानु मेहता ने कहा कि संवैधानिक मूल्यों पर उनके विचारों के यूनिवर्सिटी के लिए खतरा माना जा रहा है। मतलब साफ है कि उनके अशोका छोडऩे का समय आ गया है।

इंडियन एक्सप्रेस के सवालों का जवाब देने के लिए न तो धवन सामने आए और न ही मेहता। सूत्रों का कहना है कि ट्रस्टीज का एक वर्ग मेहता को वापस लाने का हिमायती है। वो उनसे शुक्रवार को संपर्क साध सकते हैं। हालांकि, बाद में फैकल्टी की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया जिसमें कहा गया कि उन्हें इससे बेहद दुख है।

वहीं मेहता के इस्तीफे पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कॉलर शेल्डन पोलक ने भी रिएक्ट किया है। अशोका यूनिवर्सिटी की स्थापना के दौरान 2013 में पोलक प्रमथ राज सिन्हा के साथ बतौर सलाहकार जुड़े थे।

पोलक ने ट्रस्टीज से अपील की कि इस मसले पर तत्काल ध्यान देकर कोई सकारात्मक हल निकालें।

ये भी पढ़े : एंटीलिया मामला : तो वाजे ने पहचान छिपाने के लिए पहना था कुर्ता-पायजामा

ये भी पढ़े : शराब सिंडिकेट के आगे बेबस है शासन और प्रशासन 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com