Sunday - 7 January 2024 - 7:43 AM

अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास

जुबिली न्यूज डेस्क

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से अधिकतर देशों ने अपने दूतावास के कर्मचारियों को निकालना शुरु कर दिया है। भारत ने भी मंगलवार को अपना दूतावास खाली करने का फैसला किया।

अफगानिस्तान में अब केवल तीन देश रह जायेंगे जिनके दूतावास खुले हैं। जिन देशों के दूतावास खुले हैं उनमें रूस, चीन और पाकिस्तान शामिल हैं।

वहीं इंडोनेशिया ने कहा है कि वो अफगानिस्तान का अपना दूतावास बंद करेगा, लेकिन वहां पर एक ‘छोटा कूटनीतिक मिशन’ रखना जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें :   अमेरिका ने कब्जे में लिया काबुल एयरपोर्ट, मची अफरातफरी 

यह भी पढ़ें :   अफगानिस्तान में बस इन तीन देशों के खुले रह गए हैं दूतावास 

यह भी पढ़ें :    अब अलीगढ़ का नाम होगा ‘हरिगढ़’, मैनपुरी का भी बदलेगा नाम

लेकिन पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि काबुल में उसका दूतावास पूरी तरह से काम कर रहा है। बीते सोमवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने ट्वीट कर कहा- काबुल में हमारा दूतावास पूरी तरह से काम कर रहा है और हर तरह की कॉन्सुलर सुविधा मुहैय्या कर रहा है, साथ ही गृह मंत्रालय के तहत एक विशेष सुविधा केंद्र भी बनाया गया है।

रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि वो “स्थिति पर नजर रखे हुए हैं” और उनका काबुल दूतावास पाकिस्तानी, अफगान और कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को दूतावास संबंधी कामों और पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमानों के बारे में “जरूरी मदद देता रहेगा”।

चीन ने क्या कहा?

चीनी दूतावास ने अभी तक अफगानिस्तान को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन उसने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि वो घरों के अंदर रहें और स्थिति के प्रति सचेत रहें।

लेकिन इसके साथ ही चीन ने “अफगानिस्तान में भिन्न गुटों” से अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। हालांकि स्थानीय चीनी नागरिकों का कहना है कि चीन को ‘सुरक्षा स्थिति पर अधिक गंभीरता से सोचने की जरूरत है।’

पिछले महीने तालिबान के प्रतिनिधि चीन गए थे जहां उनकी मुलाकात चीन के विदेश मंत्री वांग यी से हुई थी। उस समय इस बैठक को राजनीतिक ताकत के रूप में तालिबान की अंतरराष्ट्रीय मान्यता के रूप में देखा गया था।

यह भी पढ़ें : यूपी में 1 से 5 तक के स्कूल कब खुलेंगे?

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीज़ल की महंगाई के लिए कांग्रेस ज़िम्मेदार जानिये कैसे

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी 

जुलाई में तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर के साथ चीनी विदेश मंत्री वांग यी.

बीते सोमवार को चीन ने भी कहा कि वो तालिबान के साथ ‘दोस्ताना रिश्ते’ बनाना चाहता है।

रूस

बीते रविवार को रूसी विदेश मंत्रालय ने भी रूस की सरकारी मीडिया से कहा था कि सरकार की दूतावास कर्मचारियों को बाहर निकालने से जुड़ी कोई योजना नहीं है।

हालांकि उसने ये भी कहा था कि वो अपने दूतावास के कुछ कर्मचारियों को वापिस बुलाएगा। वहीं आज यानी मंगलवार को रूसी राजदूत दिमित्री जरिनॉफ़ तालिबान के नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com