Sunday - 7 January 2024 - 5:49 AM

लो अब चीन ने की Digital Strike, कई देशों के 105 ऐप किए बैन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

बीजिंग। दुनिया के तमाम देशों से डिजिटल स्ट्राइक का सामना कर रहे चीन ने अब खुद पलटवार करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन सरकार ने 105 ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है जिनमें अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों के मशहूर ऐप शामिल हैं। चीन ने इन सभी एप्प पर रोक लगाते हुए इनको तुरंत App Store से हटाने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि इस साल भारत अब तक तीन बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर चुका है। पिछली ​कार्रवाई के तहत भारत ने 43 मोबाइल एप्लिकेशंस पर पूरी तरह से बैन लगाया था।

ये भी पढ़े:योगी के इस कदम की तारीफ किये बगैर नहीं रहेंगे आप भी

ये भी पढ़े: ‘फॉरेस्ट गम्प’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, ये ज़िंदगी का सबक है

ये भी पढ़े:निकाय चुनावों के जरिए कमजोर राज्यों में मजबूत हो रही बीजेपी

ये भी पढ़े: बदल जाएंगे GST रिटर्न के ये नियम, छोटे कारोबारियों को मिलेगी राहत

14-15 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से अब तक चीन के करीब 220 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत बैन कर चुका है जिनमें टिकटॉक, पबजी और यूसी ब्राउजर जैसे पॉपुलर ऐप भी शामिल हैं।

ताजा कार्रवाई के तहत चीन ने अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के ऐप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने इन ऐप्स पर अश्लील साहित्य, हिंसा, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसी सामग्री फैलाने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने का हवाला दिया है।

चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि हटाए गए सभी ऐप्स ने एक या तीन से अधिक साइबर कानूनों का उल्लंघन किया है।

ये भी पढ़े:रहस्यमयी बीमारी : मरीजों के खून में मिला सीसा, निकल

ये भी पढ़े:बीवी से हुआ झगड़ा तो शराबी पति ने दांतों से काटी पत्नी की …

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com