Sunday - 7 January 2024 - 1:43 PM

रहस्यमयी बीमारी : मरीजों के खून में मिला सीसा, निकल

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के एलुरू में एक रहस्यमयी बीमारी की वजह से लोग दहशत में हैं। इस बीमारी की चपेट में आए मरीजों के खून की जांच में सीसा और निकल जैसे धातु मिले हैं।

इस बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के कार्यालय से एक बयान जारी कर कहा गया है कि दिल्ली स्थित एम्स द्वारा की गई प्राथमिक जांच में मरीजों के खून के सैम्पलों में सीसा और निकल मिले हैं।

बयान में यह भी कहा गया है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी के अलावा अन्य दूसरे संस्थानों में जांच अभी भी चल रही है। उम्मीद है कि नतीजे जल्द आएंगे। हालांकि अभी भी सरकार ने किसी तरह के प्रदूषण की संभावना के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कहा है।

मंगलवार को इस बीमारी के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 556 हो गई। जबकि इनमें से 458 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है और सिर्फ 98 अभी भी भर्ती हैं, जिन पर जांच चल रही है।

इस बीमारी की चपेट में आए मरीजों में 12 साल से कम उम्र के 45 बच्चे भी हैं। इन सभी लोगों को दौरे पड़ेे थे, उल्टियां आई थीं और फिर वो बेहोश हो गए थे।

वहीं अधिकारियों का कहना है कि दौरे पड़ना और बेहोश होना सभी मरीजों में सिर्फ एक बार देखा गया। परिवार में सिर्फ एक ही व्यक्ति में ये लक्षण दिखे, जिसका मतलब है कि यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे तक नहीं फैलती है।

यह भी पढ़ें :  अंटोनिआ एडवीज से कितनी अलग हैं सोनिया गांधी

यह भी पढ़ें : एमएसपी नहीं तो किसानों को सिर्फ दो माह में हुआ 1900 करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : कितना होना चाहिए आपके बच्‍चों के स्‍कूल बैग का वजन, सरकार ने किया तय  

विद्यानगर के रहने वाले 45 वर्षीय श्रीधर के अलावा रहस्यमयी बीमारी से और किसी के निधन की खबर अभी तक नहीं मिली है।

इस बीमारी की तफ्तीश में अब विश्व स्वास्थ्य संगठन भी शामिल हो गया है। पानी के साथ-साथ दूध और चावल के सैंपलों की जांच भी की जा रही है।

एलुरु में विशेष सफाई अभियान भी शुरू किया जा सकता है। वहीं कुछ जानकार कीटनाशकों के द्वारा पानी के प्रदूषण की भी संभावना व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस ‘मुलाई’ ने की आत्महत्या, होटल के बाथरूम में बनाया था साड़ी का फंदा

यह भी पढ़ें : निजीकरण के बाद भी ग्राहकों को मिलती रहेगी सब्सिडी!

यह भी पढ़ें :  नए साल पर मोदी सरकार गांवों को देने जा रही एक और गिफ्ट

कोरोना संक्रमण के मामलों में आंध्र प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से है, लेकिन इस बीमारी के लक्षण कोविड के लक्षणों जैसे नहीं हैं।

राज्य में स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि इस बीमारी के सभी पीडि़तों का कोविड टेस्ट हो चुका है और किसी को भी संक्रमित नहीं पाया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com