Thursday - 11 January 2024 - 7:55 AM

अब अखिलेश ने किया 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी में चुनाव की डेट का भले ही एलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावों में कुछ ही महीने का वक्त बचा है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है।बीजेपी से लेकर सपा दोनों अपने-अपने तरीके से जनता के बीच जा रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस भी यूपी में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

खुद प्रियंका गांधी जनता के बीच जा रही है और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बना रही है। दूसरी बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है।हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है। दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार लगातार जनता के बीच जा रहे है । अखिलेश यादव की रैली में खूब भीड़ देखने को मिल रही है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अकेले अब बीजेपी को टक्कर देख रहे है। इतना ही नहीं इस दौरान अखिलेश यादव से लेकर योगी जनता का बीच बड़े-बड़े वादे भी कर रहा रहे हैं। अब UP चुनाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 22,775 नए मामले

यह भी पढ़ें : वैष्णों देवी मंदिर : केंद्रीय मंत्री और DGP ने बताई हादसे की वजह

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र: 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके कहा है कि नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब बाइस में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे। सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली व सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी।

बता दे की इससे केजरीवाल फ्री बिजली देने की बात कर चुके हैं जबकि प्रियंका गांधी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा था कि यदि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनी तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com