Wednesday - 10 January 2024 - 7:11 AM

रोटी नहीं इसलिए नौकर ने मालकिन को दी मौत की सजा

न्यूज़ डेस्क

यमुनानगर की न्यू जैन नगर कॉलोनी स्थित हाईप्रोफाइल परिवार में हुई महिला के हत्या में पुलिस की गिरफ्त में आए नौकर ने बड़ा खुलासा किया है। हालांकि पहले घर के नौकर ने हत्या की बात अपने पर ली थी और मालकिन द्वारा उसे खाने में एक रोटी कम देना कारण बताया था।

अब उसी नौकर ने पुलिस की पूछताछ में साफ कर दिया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते घर के मालिक ने ही अपनी पुत्र वधु को मौत के घाट उतारने की नाम पर पचास हजार रूपए देने की बात कही थी।

ये भी पढ़े: महिला ने दो बच्चों के साथ लगाई आग, मां- बेटे की मृत्यु

16 मई को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने घर के नौकर को हिरासत में लिया था। हालाकि दो दिन के पुलिस रिमांड पर भी नौकर ने पुलिस के सामने यही बात कबूल की थी कि उसे खाने में एक रोटी कम मिलती थी, जिसके चलते उसने अपनी ही मालकिन रोजी को अकेला पा कर उसका गला काट दिया और यह भी माना था कि पांच मिनट तक वह रोजी का गला रेतने में लगा रहा।

पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर भी जब उसने इससे हट कर पुलिस को कोई भी बयान नहीं दिया था। लेकिन रोटी के पीछे कत्ल की बात पुलिस के गले से भी नीचे नहीं उतर रही थी। लिहाजा पुलिस ने आरोपी नौकर राजेश को कोर्ट में पेश कर एक दिन का और रिमांड लिया, जिससे बाद नौकर ने चौंकाने वाला खुलासा किया।

ये भी पढ़े: ट्यूशन में आग से 19 छात्रों की मौत, मोदी ने जताई संवेदना

नौकर ने पुलिस को बताया कि उसने घर के मालिक राजेंद्र सिक्का के कहने पर मालकिन को मौत के घाट उतारा था। इसके लिए मालिक ने उसे 50 हजार देने की बात कही थी और यह भी कहा था कि अगर पुलिस उसे गिरफ्तार भी करती है तो वह उसे कुछ समय के बाद छुड़वा लेंगे।

हाईप्रोफाइल परिवार में हुई महिला के हत्या में पुलिस की गिरफ्त में आए नौकर ने किया बड़ा खुलासा 

नौकर की माने तो उसे मालिक ने बड़ी ही प्लानिंग के साथ पूरी वारदात को अंजाम देने की बात कही थी। उसने यह भी कहा था कि कत्ल के बाद वह मौके से फरार नहीं होगा जबकि हत्या के कुछ समय के बाद वह मालिक राजेंद्र को फोन करेगा पर वह नहीं उठाएगा। दो फोन के बाद वह रोजी के पति दीपांशु को फोन करेगा। बता दे कि रोजी के हत्या के बाद नौकर घर में आने वाले लोगो को पानी पिलाता रहा था।

ये भी पढ़े: फिल्म निर्माता की बेटी को मिली रेप की धमकी

ये बयान पहले का था, जिस पर पुलिस को शक था

नौकर ने इस हत्या की वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसकी मालकिन उसे खाने में तीन ही रोटियां देती थी। नौकर ने बताया की उसे 4 रोटियों की भूख होती थी और पहले खाने में उसे चार रोटियां ही मिलती थी। पुलिस के सामने आरोपी इस बात को अपने मुंह से कबूल किया है। इस बात में अभी कितनी सच्चाई है यह शायद पुलिस आरोपी के रिमांड के बाद ही बता पाएगी।

नौकर की मानें तो जब रोजी कमरे में बैठी मोबाइल पर गेम खेल रही थी, तभी वो लोहा काटने वाले ब्लेड का चाकू लेकर आया और रोजी को पीछे से पकड़ कर उसने उसका गला काटना शुरू कर दिया। हालांकि रोजी ने विरोध करते हुए नौकर के हाथ को भी दांतो से काटा, लेकिन उसके बाद भी नौकर विलेट पासवान उर्फ राजेश ने रोजी को नहीं छोड़ा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com