बिहार की सियासत को करीब से देखने वाले लोगों की माने तो नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले जो भी फैसला लिया था वो सोच समझकर लिया था। उनको ये एहसास हो गया था कि लालू के साथ जाने में उनको कोई खास सियासी फायदा नहीं होने जा रहा है। ऐसे में अपने गिरते जनाधर को बचाने के लिए उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया और 16 सीटें जीतकर इसे सही साबित कर दिया। अब नीतीश कुमार का अगला लक्ष्य विधान सभा चुनाव जिसमें वो बीजेपी के सहारे एक बार फिर सियासत की नई कहानी लिखने की तैयारी में है लेकिन देखना होगा कि बीजेपी उनको लेकर क्या करती है….
जुबिली बिहार स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों नीतीश कुमार की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले सियासी फायदे के लिए लालू यादव से अचानक से नाता तोड़ लिया और फिर मोदी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में कूद पड़े।
इसका नतीजा ये हुआ कि नीतीश कुमार जो चाहते थे वहीं हुआ और लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 16 सीटें जीतकर हर किसी को हतप्रभ कर दिया।
तब लग रहा था कि नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेकर एक बार फिर इंडिया गठबंधन में शामिल हो जाएंगे लेकिन अभी तक फिलहाल इसकी कोई संभावना नहीं है लेकिन इस दौरान उनका मोदी प्रेम भी अचानक से बाहर आ गया है।
एक दौर था जब नीतीश कुमार मोदी के खिलाफ थे और फिर उनसे अपना रिश्ता तोड़ लिया था लेकिन कहते हैं कि राजनीति में कौन कब बदल जाये ये किसी को पता नहीं होता है।
नीतीश कुमार पलटी मारने में माहिर है और उन्होंने पलटी मार दी और फिर मोदी के साथ चले गए लेकिन इस बार वो जो कर रहे हैं, ये शाायद किसी ने नहीं सोचा था।
दरअसल जब से नीतीश कुमार ने पाला बदला है तब से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। कभी वो मोदी के पैर छू लेते थे तभी कभी उनका हाथ अपने हाथों में लेकर बातचीत करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक और ताजा वीडियो वायरल हो गया है।प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन के अवसर पर नीतीश कुमार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर अगल-बगल में बैठे थे।
तभी अचानक नीतीश कुमार पीएम मोदी का हाथ पकड़ लेते हैं और उनकी अंगुली देखने लगते हैं। नीतीश कुमार जब पीएम मोदी का हाथ पकड़ते हैं तो वो भी एक पल के लिए चौंक जाते हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के बिल्कुल बगल में बैठे थे। इसी दौरान अचानक से नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का हाथ पकड़ लिया और उनकी अंगुली देखने लगते हैं।
इस दौरान पीएम मोदी भी चौंक जाते है और नीतीश कुमार की ओर झुकते हैं और दोनों के बीच कुछ बात होती है। फिर नीतीश कुमार अपने हाथ की अंगुली पकड़ते हैं और मोदी को कुछ बताते हैं।
इसके बाद दोनों मुस्कुराने लगते हैं। इससे पहले भी उनका वीडियो वायरल हो चुका है जिसमें दिल्ली में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू लिए थे। इसको लेकर विपक्ष ने जमकर उनकी आलोचना की थी। इतना ही नहीं मोदी को लेकर नीतीश कुमार के अचानक से सुर बदल गए है कि लोग हैरान है। कुल मिलाकर राजनीति में कुछ भी हो सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इस वक्त नीतीश कुमार जरूर पेश कर रहे हैं।