लखनऊ. राष्ट्रीय कथक संस्थान की ओर से शास्त्रीय गायन और वादन का कार्यक्रम किया गया। राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में संगीत संगम कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, तबला और सिन्थेसाइजर का शिक्षण प्राप्त कर रहे युवायों ने प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
इस संगीत संगम का आगाज सबसे ऊची प्रेम सगायी भजन से हुआ। इसके बाद हरि तुम हरो जन की भीर, कैसी ये भलाई रे कन्हाई रे कन्हाई, राग चन्द्रकौस में जागे मोरे भाग आज, मिथिला में राम खेले, जैसे गीत पेश करके कलाकारों ने खूब वाहवाही बटोरी।
तबले पर इलियास हुसैन खां, सिन्थसाइजर पर अविनाश चन्द्र, हारमोनियम पर तनुश्री दास, दिनकर द्विवेदी, सांरगी हयात हुसैन खां, ढोलक पर शशिकान्त शुक्ला और आक्टोपैड पर अतुल कुमार ने संगत दी। https://www.jubileepost.in