Wednesday - 4 October 2023 - 12:06 AM

एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने मुकेश अंबानी

जुबिली न्यूज डेस्क

एक बार फिर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दो दिन पहले ही यह खिताब उनसे चीन के जुंग शानशान ने छिन लिया था।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर के अनुसार मुकेश अंबानी अब 10वें स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़कर 9वें पर आ गए हैं। वहीं, शानशान 14वें स्थान पर लुढ़क गए हैं।

मालूम हो साल 2020 जाते-जाते उद्योगपति मुकेश अंबानी को दूसरा झटका दे गया था। पहले दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची से बाहर हुए अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब भी हाथ से निकला गया था, लेकिन नए साल में अंबानी को अब दोनों खोई हुई चीजें वापस मिल गई हैं।

रैंकिंग रईस नेटवर्थ अरब डॉलर में

1 जेफ बेजोस 189.7
3 एलन मस्क 155.6
2 बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली 150.9
4 बिलगेट्स 120.3
5 मार्क जुकरबर्ग 100.3
7 लैरी एलिशन 88.2
6 वॉरेन बफेट 87.5
8 लैरी पेज 77.2
9 मुकेश अंबानी 76.8
10 स्टीव वाल्मर 75.2
14 जुंग शानशान 71.6
स्रोत: फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर

ये भी पढ़ें:  मंदिर तोड़े जाने पर भारत ने की पाक से कार्रवाई की मांग

ये भी पढ़ें:   भागवत बोले- हिंदू कभी राष्‍ट्र विरोधी नहीं हो सकता, ओवैसी ने पूछा ये सवाल

ये भी पढ़ें:  ऐसे तो और बढ़ जायेगी खट्टर सरकार की मुश्किलें


ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, साल 2020 में शानशान की संपत्ति में सात अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने यह मुकाम अपने बोतलबंद पानी और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी की बदौलत हासिल किया।

फोर्ब्स के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह इंडेक्स अपडेट होता है। जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनका नेटवर्थ दिन में एक बार अपडेट होता है।

ये भी पढ़ें: अदालत ने भी माना कि मुख्य न्यायाधीशों के तबादले से रेड्डी को अनुचित लाभ हुआ

ये भी पढ़ें: टीएमसी के स्थापना दिवस पर ममता को लगा बड़ा झटका

ये भी पढ़ें: भागवत बोले- हिंदू कभी राष्‍ट्र विरोधी नहीं हो सकता, ओवैसी ने पूछा ये सवाल

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com