जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। हर वर्ष माँ के सम्मान और आदर के लिये मातृदिवस (Mother’s Day) को मनाया जाता है। ऐसे में लखनऊ स्थित प्ले हाउस स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों की माँओं ने गायन, नृत्य, कविता पाठ व रंगोली जैसे कार्यक्रमों अपनी उत्कृष्ट कार्यकुषलता का प्रदर्षन कर सभी दर्षकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
इस समारोह की मुख्य अतिथि ला माटिनिअर की अवकाष-प्राप्त हसनैन थी। यह कार्यक्रम देष-दुनिया की सभी मांओं के सम्मान में, उनके द्वारा समाज के विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न क्षेत्रों में योगदान एवं प्रयास की सराहना और स्वीकृति के लिए आयोजित किया गया था। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिए गए।
क्यों खास है अक्षय तृतीया में सोना खरीदना
अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य शबनम कपूर ने स्कूल, बच्चों एवं अपनी तरफ से समारोह की सम्मानित मुख्य अतिथि व सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।