Sunday - 7 January 2024 - 1:26 PM

मोदी तभी बनेंगे दोबारा पीएम जब जीतेंगे 230 से ज्यादा सीट

न्यूज डेस्क

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी एक बार फिर सुर्खियों में है। अपनी खरी-खरी बातों की वजह से वह अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार वह पीएम मोदी के लिए बड़ी बात कही है। उन्होंने आशंका जतायी है कि बीजेपी बहुमत से दूर रहती है तो पीएम मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी यदि प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह बेहतरीन फैसला होगा।

एक ओर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष 300 का आंकड़ा पार करने का ऐलान कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी को ऐसी उम्मीद नहीं है। सुब्रमण्यम स्वामी ने इशारा किया है कि यदि भाजपा को 230 या उससे कम सीटें मिलती हैं तो हो सकता है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री न बनें।

हफपोस्ट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मान लिजिए भाजपा 230 या 220 सीटें जीतती है और एनडीए के सहयोगियों के 30 सीट मिल जाते हैं तो ये आंकड़ा 250 तक पहुंच जाएगा, लेकिन फिर भी हमें 30 सीटों की जरूरत होगी।’

ये पूछे जाने पर कि क्या ऐसी स्थिति में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे, इस पर स्वामी ने कहा, ‘ये अन्य सहयोगियों पर निर्भर करेगा जो हमें 30 या 40 सीटें देंगे। अगर वो मना करते हैं तो हम उन्हें स्वीकार नहीं कर पाएंगे।’

ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का उल्लेख करते हुए स्वामी ने कहा, ‘पटनायक ने ऑन रिकॉर्ड ये बात कही है कि वे दूसरी बार पद पर आने के योग्य नहीं हैं और अगर हम मायावती को लाते हैं, उन्होंने अभी अपनी मंशा जाहिर नहीं की है।’

बसपा शामिल हो सकती है : स्वामी

ये पूछे जाने पर की मायावती क्यों आपके साथ आएंगी, उनका पार्टी बसपा उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ लड़ रही है, इस पर स्वामी ने कहा, ‘बसपा शामिल हो सकती है और अगर वो नेतृत्व में बदलाव चाहती हैं तो मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी की जगह नितिन गडकरी को लाया जा सकता है, इस पर स्वामी ने कहा, ‘अगर ऐसा होता है तो ये बेहतरीन होगा। वो पात्र व्यक्ति हैं। गडकरी मोदी की ही तरह अच्छे हैं।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com