Friday - 25 October 2024 - 7:59 PM

मेहुल चोकसी ने कहा-गर्लफ्रेंड बारबरा को मोहरा बना भारत ने रची…

जुबिली न्यूज डेस्क

पीएनबी घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उसकी गर्लफ्रेंड बारबरा को मोहरा बना भारत ने उसे अगवा करने की साजिश रची थी।

भगोड़े हीरा व्यापारी का कहना है कि वो बारबरा को तकरीबन 1 साल से जानते थे। वो दोनों अच्छे दोस्त थे और उनकी मुलाकात होती रहती थी। वो शाम को बारबरा के साथ सैर पर जाते थे।

मेहुल ने कहा कि बारबरा पहले उसके जॉली हार्बर स्थित मकान के सामने रहा करती थी, लेकिन बाद में उसने अपना ठिकाना बदल दिया और वह कोको बे होटल के पास रहने लगी लेकिन बारबरा का मेरे स्टाफ के साथ मिलना जुलना लगा रहता था।

चोकसी ने कहा कि उस रहस्यमयी लड़की ने उससे भी नजदीकी बना ली थी। मेहुल की शिकायत में दावा किया गया है कि जिन लोगों ने उसे अगवा किया वो उस पर दबाव डाल रहे थे कि वह बारबरा को भूल जाए, क्योंकि ये एक स्कैंडल है और इस खबर से उसकी पत्नी को गहरा धक्का लग सकता है।

पीएनबी से 13500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर देश छोड़ कर फरार होने वाले भगोड़े हीरा कारोबारी ने एंटीगुआ पुलिस को दी शिकायत में पिटाई करने का भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़े: राहत : 66 दिनों के बाद भारत में एक लाख से कम कोरोना के नए मामले 

ये भी पढ़े:  पूरा यूपी हुआ अनलॉक, अब सिर्फ नाइट कर्फ्यू की बंदिश 

चोकसी ने कहा है कि करीब 8-10 लोगों ने एंटीगुआ पुलिस का दावा करते हुए उसे बेरहमी से पीटा और पैसे व अन्य सामान छीन लिया।

मेहुल ने कहा कि बारबरा ने उसे 23 मई को अपने घर पर आने के लिए कहा था। जब वह उसके घर पहुंचा तो पहले से वहां मौजूद 8-10 लोगों ने उसके साथ मारपीट की।

ये भी पढ़े: सरकार जल्द कर सकती है इन बैंकों का निजीकरण का एलान

ये भी पढ़े: मई में 1.5 करोड़ लोगों ने गवाई अपनी नौकरी  

चोकसी का कहना है कि बारबरा इस पूरी साजिश का एक अभिन्न अंग थी। ये भारत के इशारे पर रची गई थी, लेकिन फेल हो गई।

अपनी शिकायत में चोकसी ने बारबरा के अलावा दो और लोगों के नाम लिया है। जिन अन्य दो का नाम लिया है उनमें एक का नाम नरेंद्र सिंह उर्फ अमरिंदर सिंह है।

चोकसी का कहना है कि नरेंद्र ने उसे बताया था कि वो उसके केस का चीफ एजेंट है। उसने अपहर्ताओं के साथ सहयोग करने को कहा था। एजेंट का कहना था कि अगर वो ऐसा नहीं करता है तो उसे और उसके परिवार को बेरहमी से पीटा जाएगा।

चोकसी का कहना है कि उसे लॉकअप में खुद के कपड़े धोने के लिए मजबूर किया गया था। उसे मेडिकल एड भी नहीं मुहैया कराई गई।

ये भी पढ़े:  आगरा के अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत पर यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?

ये भी पढ़े:   केरल भाजपा प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज किया केस

एंटीगुआ पुलिस को शिकायत में भगोड़े व्यापारी ने दावा किया है कि अपहरण करने वाले लोगों ने वहां से ले जाने के बाद बताया कि उसे भारत के राजनेता से मुलाकात करने के लिए ले जाया जा रहा है।

मेहुल का कहना है कि 17 घंटे की यात्रा के बाद जब वो डोमेनिका पहुंचे तो रात के 10 बज चुके थे। उसका कहना है कि अगवा करने वालों को बाद में ये एहसास हो गया कि उनकी साजिश बेकार हो चुके है। वो लगातार रेडियो पर किसी से बात कर रहे थे। दूसरी तरफ से लगातार पूछा जा रहा था कि मेरा ऑपरेशन अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com