Wednesday - 31 July 2024 - 1:31 PM

चाची ने राहुल गांधी को बताया ‘शेख चिल्‍ली’  

केंद्र की सत्‍ता में वापसी के सपने देख रहे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को उनकी चाची और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने शेख चिल्‍ली बताया है।

दिन में सपने देखने जैसा न्‍याय

राहुल गांधी की मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम पर बोलते हुए मेनका गांधी ने इसे शेख चिल्‍ली के सपने जैसा बताया है। यूपी के सुल्‍तानपुर से बीजेपी कैंडिडेट मेनका गांधी ने कांग्रेस के मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम ‘न्‍याय’ को दिन में सपने देखने जैसा बताया है।

गौरतलब है कि मेनका कांग्रेस नेता स्‍वर्गिय संजय गांधी की पत्‍नी हैं। आमतौर पर मेनका राहुल गांधी के बारे में बयान देने से बचती हैं, लेकिन राहुल के मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम को चुनावी स्‍टंट बताते हुए इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

बताते चले कि राहुल गांधी की लोकसभा चुनाव से पहले मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का वादा करके अपना मास्‍टर स्‍ट्रोक चला है। जानकारों की माने तो आम चुनाव में कांग्रेस के लिए ये स्‍कीम संजीवनी बूटी साबित हो सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने देश की महिला वोटरों को अपने पाले में करने के लिए बड़ा दांव चला है।

इस स्‍कीम के तहत देश के सबसे गरीब 5 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। यानी करीब 25 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ होगा। इसके तहत सिर्फ महिलाओं के खाते में ही 72 हजार रुपए सालाना जाएंगे। ये स्कीम शहर और गांव दोनों के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी।

मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम ‘न्याय’  की खास बातें

  • 72 हजार रुपये देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को मिलेंगे
  • इस स्कीम के तहत ये सुनिश्चित किया जाएगा कि देश में किसी भी परिवार की मासिक आय 12,000 रुपए से कम ना हो। मतलब ये हुआ कि किसी परिवार की मासिक आमदनी अगर 6,000 रुपए हो तो उसे 6,000 रुपए की रकम दी जाएगी।
  • आंकड़ों के हिसाब में देश में 5 करोड़ परिवार ऐसे हैं जिनकी मासिक आमदनी 5,000 रुपए या इससे कम है, 5 करोड़ परिवारों की औसत मासिक आय 10,000 रुपए है।
  • कांग्रेस का वादा है कि उसकी सरकार बनती है तो इन 5 करोड़ परिवारों में 5 करोड़ परिवारों को मिनिमम गारंटी स्कीम का फायदा मिलेगा। इस हिसाब से ये बड़ी स्कीम है।
  • इस स्कीम को अगर लागू किया जाता है तो देश के करीब 30 करोड़ परिवारों में से करीब 5 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा। इस हिसाब से ये एक टार्गेटेड स्कीम है जिसका एक खास मकसद होगा।
  • ‘न्याय’ महिला केंद्रित योजना है
  • परिवार में मौजूद महिला के खाते में जमा होंगे पैसे
  • स्कीम शहरों और गांवों के लिए होगी
  • पूरे देश के गरीबों पर लागू होगी
  • कोई भी सब्सिडी नहीं काटी जाएगी और सभी स्कीम जारी रहेंगी
  • ये दुनिया की सबसे बड़ी न्यूनतम आय योजना होगी
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com