Sunday - 7 January 2024 - 5:58 AM

उपचुनाव जीतने के बाद भी ममता की अटकी सांसें, जाने क्यों?

जुबिली न्यूज डेस्क

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में बंपर जीत हासिल की। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए हर हाल में 2 नवंबर तक शपथ लेना होगा।

फिलहाल उपचुनाव जीतने के बाद भी ममता बनर्जी की सांसे अटकी हुईं हैं। दरअसल राजभवन और ममता सरकार के बीच एक ताजा गतिरोध सामने आया है।

सरकार ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को 7 अक्टूबर को एक विधायक के रूप में ममता बनर्जी को शपथ दिलाने के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने फिलहाल इंतजार करने के लिए कहा है। धनखड़ ने कहा कि वह आधिकारिक राजपत्र तक इंतजार करेंगे।

विधानसभा में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने माननीय राज्यपाल से 7 अक्टूबर को दोपहर से पहले ममता बनर्जी को शपथ दिलाने का अनुरोध किया है। हम चाहते हैं कि वह शपथ दिलाने के लिए राज्य विधानसभा में आएं। हमें उम्मीद है कि 7 अक्टूबर तक गजट नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा और वह विधानसभा में आकर हमारे अनुरोध का सम्मान करेंगे। ममता बनर्जी सहित तीनों विधायकों को शपथ दिलाएंगे।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव 58,835 मतों के भारी अंतर से जीता है। उन्होंने इस सीट से 2011 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

टीएमसी ने भवानीपुर के अलावा जंगीपुर और समसेरगंज की दो अन्य विधानसभा सीटों पर भी जीत हासिल की है।

राज्य सरकार ने स्पीकर के शपथ ग्रहण दिलानों की शक्ति वापस लिए जाने के बाद गर्वनर से नए विधायकों को शपथ दिलाने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें : FB-वॉट्सऐप, इंस्टा डाउन होने से एक दिन में जुकरबर्ग ने गंवाए 45,555 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें :  लखीमपुर हिंसा : गाड़ी से किसानों को रौंदे जाने का वीडियो वायरल

प्रदेश सरकार के अनुरोध के जवाब में, राज्यपाल ने कहा कि एक बार उपचुनाव परिणाम की अधिसूचना प्रकाशित हो जाए। उसके बाद वह इस मामले में निर्णय लेंगे। घनखड़ ने इसको लेकर ट्वीट भी किया है।

4 नवंबर तक शपथ लेना जरूरी

मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी को 4 नवंबर तक विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेना जरूरी है। ममता बनर्जी ने रविवार को ही भवानीपुर उपचुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’ 

टीएमसी नेताओं का कहना है कि ममता दुर्गा पूजा से पहले ही सभी औपचारिकताएं निपटा लेना चाहती हैं, जिसमें अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है।

मार्च-अप्रैल में हुए बंगाल विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम सीट से हारने के बाद ममता बनर्जी ने 5 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com