Sunday - 7 January 2024 - 6:22 AM

लखीमपुर हिंसा : गाड़ी से किसानों को रौंदे जाने का वीडियो वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सरकार इस मामले को जितना दबाने की कोशिश कर रही है यह मामला उतना ही तूल पकड़ता जा रहा है।

अब तो लखीमपुर खीरी कांड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो आने के बाद से विपक्ष, सरकार पर और हमलावर हो गया है, जबकि सरकार इस मामले पर अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं।

कांग्रेस के अधिकारिक पेज से इस वीडियो को ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोला है। इस वीडियो में स्पष्टï दिखाई दे रहा है कि काफिले की गाडिय़ा किसानों को रौंदती हुई निकलती जा रही है। प्रदर्शनकारी किसानों के पीछे अचानक से गाड़ी आती है और उन्हें टक्कर मारती हुई निकल जाती है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’ 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस वीडियो को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है- “मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और एफआईआर के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है। अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ। क्यों”?

उधर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर कहा है कि किसानों की हत्यारी गाडिय़ों की रफ्तार देखिये। आदित्यनाथ जी, आपके राज में किसानों की निर्मम हत्या करने वाले गिरफ्तार कब होंगे? पिछले 30 घंटे से आपने मुझे मेरे साथियों के साथ पुलिस हिरासत में रखा है। लेकिन हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं। क्या यही आपके न्याय का सिद्धांत है?

संजय सिंह के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी गाडिय़ा किसानों के बगल से तेज रफ्तार में जाती हुई दिख रही है। हालांकि सरकार या प्रशासन की ओर से अभी इन दोनों वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है। विपक्ष इन वीडियो को लेकर सरकार पर हमलावर रूख अपनाए हुए और सरकार इस मामले पर अभी चुप्पी साधे हुए है।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस: आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी रिमांड में भेजा गया

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव

मालूम हो कि गाडिय़ों से किसानों के कुचलने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगा है। किसानों का कहना है कि जब प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था, तब आशीष मिश्रा तीन गाडिय़ों के साथ आए और किसानों को कुचलते हुए चले गए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com