Tuesday - 30 July 2024 - 7:45 AM

मलाइका ने अरबाज से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया- एक रात पहले का सच

फिल्‍म स्‍टार मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तलाक के बाद कई सवाल उठे थे। उस वक्त दोनों ने ही इन सवालों पर चुप्पी साधना बेहतर समझा था। दोनों के तलाक को अब 2 साल बीत चुके हैं।

Malaika_Arora_Khan

इस बीच मलाइका करीना कपूर खान के चैट शो में पहुंचीं। इस रेडियो शो के दौरान मलाइका ने अरबाज और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। साथ ही कहा महिलाओं की अपेक्षा पुरुष इन चीजों से जल्दी निकल जाते हैं।

मलाइका ने ये बात करीना कपूर खान के रेडियो शो पर कही और बताया कि हम दोनों लोग एक-दूसरे के साथ-साथ बाकी सबको भी दुखी कर रहे थे। हम दोनों लोग ऐसी सिचुएशन में थे कि हमारी वजह से सभी परेशान थे। हम दोनों की वजह से सभी की जिंदगी प्रभावित हो रही थी।”

malaika arora finally opens

करीना कपूर के शो में मलाइका ने दिल खोलकर बात की। मलाइका अरोड़ा ने कहा – तलाक के बाद उनसे किसी ने भी अलग बर्ताव नहीं किया। लोगों की आंखों में सवाल जरूर थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? यह बात हालांकि मुझे पसंद आई। इसके साथ ही मलाइका ने कहा तलाक का फैसला काफी मुश्किल होता है। खासतौर पर महिलाओं के लिए।

मलाइका ने आगे कहा- “तलाक लेने से एक रात पहले तक मैं अपने परिवार के साथ बैठी और मैंने बात की… मैंने अपने आप से पूछा कि क्या मैं 100 प्रतिशत तलाक लेना चाहती हूं? उसके बाद मैंने ये फैसला किया।’

तलाक के बाद चीजें बदलती हैं और समाज का सामना करना पड़ता है। इन सब चीजों से महिलाओं की अपेक्षा पुरुष आसानी से निकल जाते हैं। मैं पुरुषों पर किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगा रही लेकिन यह सच है। इस शादी में मैं और अरबाज दोनों की खुश नहीं थे और इसका असर परिवार के बाकी सदस्यों पर पड़ रहा था।

मलाइका और अरबाज के तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका के पास ही है। यहां तक कि दोनों अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा भी रहे हैं। जब मलाइका से तलाक के बाद दोस्ती के रिश्ते पर सवाल पूछा गया तो मलाइका ने बिंदास होकर अपनी बात कही। मलाइका ने कहा बच्चों की वजह से आपका रिश्ता नॉर्मल हो सकता है लेकिन कभी दोस्त नहीं बन सकते। हम लोग अच्छे दोस्त नहीं है लेकिन रिश्ता नॉर्मल जरूर है।

What ! सनी लियोनी ने जूनियर सिविल इंजीनियर की परीक्षा में किया टॉप

आपको बता दें, मलाइका का यह इंटरव्यू काफी चर्चा में बना हुआ है। मलाइका ने यह सारी बातें करीना कपूर खान के रेडियो शो ‘वॉट वूमन वांट’ में कही हैं। मलाइका ने करीना से अपने और अरबाज से तलाक से एक दिन पहले किस बेचैनी में रात बीती थी उसके बारे में भी बताया। मलाइका और अरबाज शादी के 18 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com