Sunday - 14 January 2024 - 1:35 PM

आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बायलर फटने से छह लोगों की मौत

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश की एक केमिकल फैक्ट्री में नाइट्रिक एसिड और मोनो मिथाइल के रिसाव के बाद आग लगने से बायलर फट गया. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बुधवार की देर रात हुए इस हादसे के बाद बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और फैक्ट्री में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक छह लोगों की मौत हो चुकी थी.

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम के पोरस लैब में यह हादसा बुधवार की देर रात हुआ. इस फैक्ट्री में दवाइयाँ बनाने वाली सामग्री बनाई जाती है. नाईट शिफ्ट में काम करने वाले लोग काम में लगे थे इसी बीच बायलर से एसिड लीक होने लगा. जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, एक तेज़ आवाज़ के साथ बायलर फट गया. बायलर फटते ही आग लग गई. कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही एलुरु के एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने का काम शुरू किया. अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में भर्ती कई मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

बायलर से एसिड लीक होने के मामले की जांच शुरू हो गई है. आंध्र प्रदेश सरकार ने इस हादसे में मरने वाले सभी कर्मचारियों के घर वालों को 25-25 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को पांच-पांच लाख रुपये और अन्य घायलों को दो लाख रुपये की मदद की जायेगी.

यह भी पढ़ें : बिहार : मुजफ्फरपुर में कुरकुरे फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 10 जिंदगी खत्म

यह भी पढ़ें : गैस रिसाव से विशाखापट्टनम में दो मजदूरों की मौत, चार घायल

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु : पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से अब तक 19 की मौत

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com