Tuesday - 9 January 2024 - 8:46 PM

महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने जीते बैडमिंटन के स्वर्ण पदक

लखनऊ। पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश 2022 में प्रतिभाग कर रही यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की टीम ने आज बैडमिंटन में महिला वर्ग का स्वर्ण पदक जीता। पुरुष बैडमिंटन में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक जीतने का गौरव हासिल किया।

वहीं पुरुष फुटबाल में एडमस यूनिवर्सिटी कोलकाता और महिला फुटबॉल में गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार चैंपियन बने।

तीरंदाजी में रिकर्व व्यक्तिगत में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के अंकित को स्वर्ण

पुरुष रिकर्व टीम इवेंट में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियन
तीरंदाजी में रिकर्व व्यक्तिगत के मुकाबलों में पुरुषों में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के अंकित राना और महिला में कोल्हन यूनिवर्सिटी की अंशिका कुमार सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।

रिकर्व मिक्स टीम इवेंट में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा, महिला रिकर्व टीम इवेंट में गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ओर पुरुष रिकर्व टीम इवेंट में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी चैंपियन बने।

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के तलवारबाजों ने महिला टीम सैबर और ईपी के स्वर्ण जीते
तलवारबाजी में पुरुष टीम फायल में बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने तहलका मचाते हए महिला टीम सैबर और महिला टीम ईपी दोनों वर्गो के स्वर्ण पदक जीते। जूडो में एआर अर्जुन, विशाल , नंदिनी वत्स और रोशनी लैसराम देवी ने अपनी श्रेष्ठता साबित की।

पुरुष फुटबाल में एडमस यूनिवर्सिटी कोलकाता चैंपियन

बीबीडी यूनिवर्सिटी बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट पर खेले जा रहे बैडमिंटन के मुकाबलों में महिला वर्ग के फाइनल में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने जैन यूनिवर्सिटी को एकतरफा 2-0 से हराया।

स्पर्धा का कांस्य पदक एडमस यूनिवर्सिटी को मिला। पुरुष बैडमिंटन का स्वर्ण पदक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराकर जीता। इस स्पर्धा का कांस्य पदक जैन यूनिवर्सिटी को मिला।

महिला फुटबॉल में गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी चैंपियन
महिला बैडमिंटन के फाइनल में आज यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने जैन यूनिवर्सिटी के खिलाफ पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा। पहले सिंगल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की लिखिता श्रीवास्तव ने जैन यूनिवर्सिटी की जान्हवी को 21-18, 21-10 से हराया।इसके बाद डबल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की दीपशिखा व काव्या गुप्ता को जैन यूनिवर्सिटी के खिलाफ तीन गेम तक चले मुकाबले में जीत के लिए खासा पसीना बहाना पड़ा। यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली की जोड़ी ने यह मैच 15-21, 21-15, 21-8 से जीता। इससे दिल्ली ने खिताबी जीत अपनी झोली में डाल ली।

अन्य परिणाम
महिला बैडमिंटन स्वर्ण पदक
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली ने जैन यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
महिला बैडमिंटन कांस्य पदक
एडमस यूनिवर्सिटी ने ने सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 2-0 से हराया
पुरुष बैडमिंटन स्वर्ण पदक
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया
पुरुष बैडमिंटन कांस्य पदक
जैन यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया
तीरंदाजी
पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत
स्वर्ण : अंकित राना (चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ), रजत : पवन (पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला), कांस्य : सचिन गुप्ता (गुरु काशी यूनिवर्सिटी)
महिला रिकर्व व्यक्तिगत
स्वर्ण : अंशिका कुमार सिंह (कोल्हन यूनिवर्सिटी), रजत : भागर्वीबेन वर्गीश कुमार बघोरा (हेमचंद्राचार्य नार्थ गुजरात यूनिवर्सिटी), कांस्य : संगीता (गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार)
रिकर्व मिक्स टीम इवेंट
स्वर्ण : कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी हरियाणा, रजत : गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार, कांस्य : पंजाब यूनिवर्सिटी
महिला रिकर्व टीम इवेंट
स्वर्ण : गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार, रजत : यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, कांस्य : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
पुरुष रिकर्व टीम इवेंट
स्वर्ण : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, रजत : पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला, कांस्य : गुरु काशी यूनिवर्सिटी
तलवारबाजी
पुरुष टीम फॉयल
स्वर्ण : बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी
रजत : हेमचंद्राचार्या नार्थ गुजरात यूनिवर्सिटी
कांस्य : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर
महिला टीम सैबर
स्वर्ण : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, रजत : पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला, कांस्य : पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
महिला टीम ईपी
स्वर्ण : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, रजत : पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़, कांस्य : कन्नूर यूनिवर्सिटी
जूडो
पुरुष (90 किग्रा से कम):-
स्वर्ण : एआर अर्जुन ( यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कुलियापिटिया), रजत : रौनक शर्मा (यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली), कांस्य : तुषार बंसल (श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी)
पुरुष (100 किग्रा से कम):-
स्वर्ण : विशाल (इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी), रजत : रोहित अहलावत (महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी), कांस्य : अभिनव (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी)
महिला (70 किग्रा से कम):-
स्वर्ण : नंदिनी वत्स (राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी), रजत : तजीम फैय्याज (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर), कांस्य : रियाजभाई दोसानी (श्रीश्री यूनिवर्सिटी)
महिला (78 किग्रा से कम):-
स्वर्ण : रोशनी लैसराम देवी (गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमूतसर), रजत : रोशमी स्टीफन ( यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कुलियापिटिया), कांस्य : अमीशा काले (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी)
पुरुष फुटबॉल स्वर्ण पदक मैच
एडमस यूनिवर्सिटी कोलकाता ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 9-8 पेनाल्टी शूटआउट (0-0) से हराया
पुरुष फुटबॉल कांस्य पदक : एमजी यूनिवर्सिटी केरल व गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
महिला फुटबॉल स्वर्ण पदक मैच
गुरू जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी हिसार ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी को 3-0 से हराया
महिला फुटबॉल कांस्य पदक
गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर व अन्नामलाई यूनिवर्सिटी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com