Thursday - 11 January 2024 - 7:55 AM

कन्नौज में दिखी सपा-बसपा की जुगलबंदी

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा एक साथ चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। इस वजह से बीजेपी के चेहरे पर भी थोड़ा चिंता का भाव देखा जा सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस भी अकेले ही बीजेपी को पस्त करने की बात कह रही है लेकिन सपा-बसपा का गठबंधन लगातार यूपी की सियासत में हलचल पैदा कर रहा है।

अखिलेश यादव भी इस चुनाव को जीतने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में सपा उन्हीं चेहरे को टिकट दे रही है जिसके जीतने की संभावाना ज्यादा है। अखिलेश जहां एक ओर आजमगढ़ से अपनी दावेदारी मजबूत करेंगे तो दूसरी ओर उनकी पत्नी इत्रनगरी कन्नौज से अपना दावा पेश कर रही है। हालांकि पहले ये खबर आई थी कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी लेकिन ऐन वक्त पर अखिलेश ने अपना फैसला बदल लिया है और उन्हें कन्नौज से चुनावी मैदान में उतारा है।

डिंपल यादव ने अपने पति की मौजूदगी में किया नामांकन

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव शनिवार को समाजवादी पार्टी के रथ में सवार होकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कन्नौज कूच किया। उन्होंने अपने पति की मौजूदगी में नामांकन किया है। इस अवसर पर बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन व सपा के मुख्य राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी थे। इस तरह से कन्नौज में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में डिंपल यादव ने नामांकन किया है।

कन्नौज का चुनावी समीकरण

सपा की परंपरागत सीट कन्नौज से इस बार फिर डिंपल यादव उम्मीदवार है। फिलहाल कन्नौज में इस बार भी मोदी जादू चलना मुश्किल दिख रहा है। डिंपल यादव को चुनौती दे पाना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा। 2014 लोकसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ के बावजूद डिंपल ने यहां से जीत दर्ज की थी और उन्हें 489164 (43.89 फीसदी) वोट मिला था।

डिंपल के चुनाव न लड़ने के तमाम कयासों के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आठ मार्च को कन्नौज के लिए डिंपल के नाम का ऐलान किया था। दरअसल कन्नौज सपा की पारंपरिक सीट है। 2014 के लोकसभा चुनाव में ‘मोदी लहर’ के बावजूद डिंपल ने बीजेपी प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देते हुए जीत दर्ज की थी।

डिंपल को पिछले चुनाव में 43.89 फीसदी (489164) वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 42.11 फीसदी (469257) वोट मिले थे। वहीं बीएसपी को 11.47 फीसदी (127785) वोट और चौथे नंबर पर रही इनेलो को 0.51 फीसदी वोट मिले थे।

सपा से गठबंधन के बाद बीएसपी यहां पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा

इस बार सपा से गठबंधन के बाद बीएसपी यहां पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। जिसका सीधा मतलब है कि बीएसपी को मिलने वोट सपा के ही खाते में ट्रांसफर होंगे। इस तरह से देखा जाए तो बीजेपी या अन्य किसी पार्टी का कन्नौज में डिंपल यादव को हरा पाना एक तरह से नामुमिक होगा। हालांकि पिछली बार जीत का अंतर काफी हो गया था।

डिंपल यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी है। साल 1998 से समाजवादी पार्टी लगातार 7 बार लोकसभा का चुनाव यहां से जीत चुकी है। इस सीट से अखिलेश यादव तीन बार और उनके पिता मुलायम सिंह यादव एक बार सांसद चुने जा चुके हैं।

कन्नौज के जातीय समीकरण को देखें तो यहां 16 फीसदी यादव मतदाता हैं, वहीं मुस्लिम वोटर करीब 36 फीसदी हैं। इसके अलावा ब्राह्मण मतदाता 15 फीसदी के ऊपर हैं और करीब 10 फीसदी राजपूत हैं तो वहीं ओबीसी मतदाताओं में लोधी, कुशवाहा, पटेल बघेल मतदाता अच्छे खासे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com