Thursday - 11 January 2024 - 4:57 PM

LLB छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा- दरिंदों ने मेरी…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर क्षेत्र में स्थित एक गांव में 19 वर्षीय बीए- एलएलबी एक युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किशोरी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने मम्मी- पापा से माफी मांगते हुए तीन लोगों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। तीनो आरोपी फरार हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना का कहर: स्टडी में हुआ बच्चों को लेकर ये खुलासा

ये भी पढ़े: ख़ासा तूफ़ानी भी है साल 2020!

किशोरी के पिता की ओर से की गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के अनुसार युवती ने 3 अक्टूबर को गांव के कमरुद्दीन के खिलाफ अपहरण, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद युवती ने कहा कि उसने परिवार के दबाव में शिकायत दर्ज कराई और संकेत दिया कि ‘ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी।

ये भी पढ़े: फेसबुक ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्लभेदी और सेक्सुअल पोस्ट को हटाया

ये भी पढ़े: पंजाब में किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे को हुआ 1,670 करोड़ का नुकसान

पुलिस के मुताबिक सीआरपीसी की धारा-164 के तहत दर्ज बयान में युवती ने घटना से पूरी तरह से इनकार किया। उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट लगा दी।

पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर को युवती ने दूसरी शिकायत कमरुद्दीन, उसके मामा मुबीन और दोस्त अबरार के खिलाफ दर्ज कराई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 16 अक्टूबर को तीनों आरोपी अलीगढ़ जिला स्थिति मुबीन के घर ले गए और उससे दुष्कर्म किया।

पुलिस के अनुसार मामले की जांच में प्रथमदृष्टया आरोपों की पुष्टि नहीं हुई लेकिन जांच अधिकारी को मामला सुलझाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से उसे निलंबित कर दिया गया।

मामले में लापरवाही के चलते अनूपशहर के क्षेत्राधिकारी और अनूपशहर थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस अधीक्षक (अपराध) को मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

ये भी पढ़े: लव जिहाद पर कानून बनाएगी शिवराज सरकार, कड़ी सजा का होगा प्रावधान

ये भी पढ़े: अमित शाह बोले- ‘गुपकार गैंग’ पर क्‍या है कांग्रेस का स्‍टैंड

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com