Monday - 15 January 2024 - 1:02 AM

साथ खाई थी जीने मरने की कसमें, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ…

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। लॉकडाउन के बीच प्यार में साथ जीने- मरने की कसमें खाने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र के पेड़वा गांव का है। यहां के रहने वाले युवक- युवती दो सालों से एक- दूसरे को चाहते थे और दोनों शादी करना चाहते थे। परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।

ये भी पढ़े: पटरी व्यवसायी को 10 हजार का लोन देगी योगी सरकार

ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन : ब्रिटेन को मिली बड़ी कामयाबी

ये भी पढ़े: …तो इस तरह बैंक अधिकारी से माफिया डॉन बना था मुथप्पा राय

इस बीच युवती के परिजन उसकी शादी की बात दूसरी जगह करने लगे और परिजनों ने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी। यह दोनों को और नागवार गुजरा। इससे आहत दोनों ने एक साथ मरने का फैसला किया और गुरुवार की रात दोनों चुपचाप निकल कर गांव के बाहर खेत पर पहुंच गए। वहां दोनों पेड़ की एक ही डाल पर फांसी के फंदे से लटक गए।

वहीं जब दोनों के लापता होने की चर्चा उठी तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के घंटों बाद जब ‌‌परिजन खेत की तरफ लौटे तो फांसी के फंदे पर दोनों को झूलते देख उनके होश उड़ गए।

गांव के बाहर प्रेमी युगल का शव एक ही फंदे पर पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है।

एएसपी पश्चिमी त्रिगुण विसेन के मुताबिक प्रेमी युगल एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहता थे। एक ही गांव के होने के चलते परिवारवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जो प्रेमी जोड़ो को नागवार गुजरा। फिलहाल पुलिस हर पहलु पर तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़े: लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने राज्यों की बढ़ाई चिंता 

ये भी पढ़े: उत्साहजनक नहीं है किसान, मज़दूर और छोटे व्यापारियों के लिए पैकेज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com