Saturday - 13 January 2024 - 11:00 AM

जोशीमठ की तरह यूपी के बागपत में घर छोड़ने को मजबूर लोग, जानें क्यों

जुबिली न्यूज डेस्क
जोशीमठ की तरह ही उत्तर प्रदेश के बागपत में जमीन धंसने से 20 से ज्यादा मकानों में दरारें आ गई हैं। इससे लोगों में दहशत फैली है। जानकारी के अनुसार जनपद के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में जमीन धंसने लगी, जिससे करीब 25 मकानों में दरारें आ गई हैं। वहां कई मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं।  वहीं कुछ लोगों ने पलायन भी शुरू कर दिया है।

पानी के रिसाव को जमीन धंसने का कारण

हालांकि गैस पाइप लाइन दबाने के बाद पेयजल लाइनों के लीक होने से पानी के रिसाव को जमीन धंसने का कारण माना जा रहा है। नगर पालिका के कर्मचारी अब गलियों को उखाड़कर जांच में जुटे हैं, जिससे जमीन धंसने का सही कारण पता लग सके। जांच के बाद ही असली कारण पता चल सकेगा, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है।

जानें किस-किस के घर में आई दरारे

पूर्व चेयरमैन पवन गुप्ता के बेटे शिवम गुप्ता, पूर्व चेयरमैन के भाई राजीव गुप्ता, नरेश, नरेश शर्मा प्रिंसिपल, पवन कश्यप, प्रदीप कश्यप, जय किशन कश्यप, पवन गुप्ता, चरणजीत खट्टर, विवेक शर्मा, सतप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश वर्मा समेत करीब 25 लोगों के मकानों का फर्श धंसने के साथ ही दरार आई हैं। जिससे लोग अपना सामान बांधकर अन्य जगह मकान किराए पर लेकर रहने के लिए जाने लगे हैं। वहीं आसपास के जिन मकानों में अभी दरार नहीं आई हैं, उनकी भी चिंता बढ़ गई है और उनमें भी दहशत हो गई है।

रहना खतरे से खाली नहीं

लोगों का कहना है कि उन्होंने इतनी मेहनत से अपने मकान बनाए थे और अब इनमें मोटी दरारें पड़ गईं हैं। ऐसे में इनमें रहना खतरे से खाली नहीं है। कई परिवारों ने ये घर छोड़कर अपने रिश्तेदारों के घरों की तरफ रुख किया है जबकि कई आज सामान पैक करते नजर आए। लोगों काफी दहशत में दिख रहे है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com