Tuesday - 9 January 2024 - 2:03 PM

जमानत मिलने के 12 दिन बाद जेल से बाहर निकले लालू

जुबिली न्यूज डेस्क

आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से रिहा हो गए। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव हाईकोर्ट से जमानत मिलने के 12 दिन बाद आज जेल से बाहर निकले हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव झारखंड के दुमका कोषागार में अवैध निकासी से जुड़े मामले में 19 मार्च 2018 से सजा काट रहे थे।

झारखंड उच्च न्यायालय ने बीते 17 अप्रैल को इस मामले में जमानत की सुविधा प्रदान की थी, लेकिन अधिवक्ताओं के काम नहीं करने के कारण बेल बॉड नहीं भरा जा सका था।

ये भी पढ़े:  कोर्ट का केंद्र से सवाल- एमपी को मांग से ज्यादा ऑक्सीजन, दिल्ली को कम क्यों? 

ये भी पढ़े:  होम आइसोलेशन में डॉ. सोनिया नित्यानंद, बन गयी लोहिया संस्थान की निदेश

बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आदेश के बाद गुरुवार को लालू प्रसाद के पैरवीकार अधिवक्ता ने दो निजी मुचलके दाखिल किए, जिसे कोर्ट ने सही पाकर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा होटवार के जेल अधीक्षक को भेज दिया। साथ ही लालू प्रसाद को जेल से छोडऩे का आदेश जारी किया।

मालूम हो कि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने इस मामले में लालू प्रसाद को दो धाराओं में सात-सात साल की सजा सुनायी थी। अदालत ने दोनों सजा को अलग-अलग काटने का निर्देश दिया था। इसी मामले में लालू प्रसाद जेल में थे।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं 

ये भी पढ़े: फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…

ये भी पढ़े:  कोरोना : बीते 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मामले

मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण स्टेट बार कौंसिल के निर्देश पर अधिवक्तागण अपने-आप को न्यायिक कार्य से अलग रखे हुए थे। बीते 28 अप्रैल को बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने आदेश जारी किया कि वैसे मामले में जिनको ऊपरी अदालत ने जमानत की सुविधा दे दी है।

निचली अदालत में बेल बॉंड भरने की अनुमित दी जाती है। अधिवक्ता या अधिवक्ता लिपिक को बेल बॉड भरने की छूट दी जाती है। इसी निर्देश के आलोक में बेल बॉड भरा गया।

लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि रिलीज ऑर्डर जेल चला गया। वहीं से एम्स दिल्ली पहुंच जाएगा, जहां लालू प्रसाद वर्तमान में इलाजरत हैं।

ये भी पढ़े: बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर

ये भी पढ़े: मद्रास हाईकोर्ट की टिप्पणी पर अदालत पहुंचा चुनाव आयोग, कहा- छवि…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com