Thursday - 11 January 2024 - 4:52 AM

लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी : कृतज्ञ के हरफनमौला खेल से लखनऊ खिताबी जंग में

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। कृतज्ञ कुमार सिंह के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ ने लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में मंडल क्रिकेट एसोसिएशन को 47 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

गोरखपुर में खेली जा रही प्रतियोगिता में मंगलवार को मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसलाा किया। हालांकि उनका यह फैसला सही होता तब लगा जब लखनऊ की टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 18 रन पर खो दिए।

ये भी पढ़ें:  317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो

ये भी पढ़ें:  UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट

हालांकि इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर अंश यादव और कृतज्ञ सिंह ने सूझबूझ से खेलते हुए अपनी टीम के स्को को 48 तक पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद अंश यादव 20 रन के योग पर चलते बने।

अंश को प्रिंस ने पगबाधा कर लखनऊ को तगड़ा झटका दिया। मंडल क्रिकेट एसोसिएशन के गेंदबाजों से कसी हुई गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार क्षेत्ररक्षध कर मेहमान लखनऊ की टीम को परेशानी में डाल दिया।

लखनऊ के एक छोर पर विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन कृतज्ञ कुमार सिंह ने विकेट पर डटे रहे और 45 रनों की अहम पारी खेलकर अपनी टीम को बड़ी राहत दी।

उनकी पारी के सहारे 39 वें ओवर में लखनऊ की 131 रन बनाने में कामयाब रही। मंडल क्रिकेट सोसिएशन गोरखपुर की ओर से प्रशान्त श्रीवास्तव ने 4 विकेट , प्रिंस शाही ने 3 विकेट , राहुल सिंह , विजय यादव,और निखिल राव ने 1-1 चटकाये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंडल क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के गेंदबाजों के आगे असहज नजर आई और केवल 84 रनों स्कोर पर ढेर हो गई।

मंडल क्रिकेट एसोसिएशन गोरखपुर की ओर से विजय यादव ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

लखनऊ के यश गर्ग और कृतज्ञ कुमार सिंह ने क्रमश: 3-3 विकेट चटकाये जबकि अंश यादव ने दो विकेट , जमशेद और विपिन चन्द्रा ने 1-1 विकेट लिया।

मैच के उपरान्त योगेश्वर सिंह के स्मृति में इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि गोरखपुर के वरिष्ठ क्रिकेटर आशीष श्रीवास्तव के द्वारा लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान किया गया।

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे जडेजा

ये भी पढ़े : CAL ने अंडर-23 ट्रायल मैचों के लिए खिलाड़ियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

इस मैच में अम्पायर अश्विनी मधानी और सतीश पांडेय थे जबकि स्कोरर एस पी सिंह थे। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक क्रीड़ा अधिकारी व भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्द्र विजय सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया जिनका स्वागत रणजी खिलाड़ी रंजीत यादव ने बैज लगाकर किया जबकि मिर्जा आलमदार ने मोमेंटो प्रदान किया।

इस अवसर पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डॉक्टर त्रिलोक रंजन , एकेडमी के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अम्बुज श्रीवास्तव, लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के उपाध्यक्ष मनीष सिंह , पारितोष बांगड़ , डॉक्टर मनव्वर , यशवीर सिन्हा , प्रेम शाही , अजय यादव , हसन नदीम , अजीत श्रीवास्तव , सर्वेश श्रीवास्तव , बावला , पंकज मिश्रा , राकेश शुक्ला , विजय मिश्रा , अरविन्द मिश्रा , डाक्टर अरशद , गुलाम साबिर , तारिक सिद्दीकी मौजूद थे।

प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला इलाहाबाद और कानपुर के बीच 18 फरवरी को खेला जायेगा। बता दें कि यह प्रतियोगिता लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित की जा रही है और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com