Sunday - 7 January 2024 - 5:55 AM

तो इस वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सकेंगे जडेजा

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। इसमें खेले गये पहले टेस्ट मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। फ़िलहाल सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से बढ़त बनाये हुए हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है।

जी हां बताया जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा के बाकी बचे तीनों टेस्ट मैच से बाहर होने की खबर आ रही है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये रविन्द्र जडेजा सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गये थे. उनका अंगूठा डिस्लोकेट हो गया था।

इसी वजह से ब्रिसबेन टेस्ट नहीं खेल सके। पहले कहा जा रहा था की वो अंतिम दो टेस्ट के लिए फिर हो सकते हैं लेकिन अब खबर आ रही हैं कि उन्हें ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए वो इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन में कम से कम झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के साथ एक बदलाव किया जाएगा। जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बाहर किया जा सकता है। वो अगले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला शुक्रवार को तय होगा।

बताया जा रहा है कि नदीम की जगह पर अक्षर पटेल के प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। वो अब फिट है। और उन्हें नदीम की जगह पर खिलाया जा सकता है। दूसरा टेस्ट भी एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 फरवरी से खेल जाएगा।

बीसीसीआई सूत्र ने बताया है कि, ‘अक्षर के घुटने में मामूली सा दर्द था लेकिन अभी वो नेट पर प्रैक्टिस स्टार्ट कर चुके हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह गेंदबाजी भी शुरू कर देंगे। लेकिन उनका खेलना कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़े : डाक कैरम प्रतियोगिता : तमिलनाडु चैम्पियन

ये भी पढ़े : CAL ने अंडर-23 ट्रायल मैचों के लिए खिलाड़ियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस जीत के साथ इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इस मैच से पहले वह चौथे स्थान पर था। वहीं पहला स्थान पर चल रहा भारत चौथे स्थान पर खिसक गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com