Thursday - 11 January 2024 - 9:14 PM

कहां-कहां जाएंगे ट्रम्प, जानिए उनका मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगले हफ्ते होने वाली भारत यात्रा के लिए अहमदाबाद से लेकर दिल्ली और आगरा में एक हाई लेवल सुरक्षा व्यवस्था होगी, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस, यूएस सीक्रेट सर्विस और अन्य एजेंसियां पूरी तरह से तैयार हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उनका भारत दौरा दो दिन का होगा। ऐसे में आज हम आपको ट्रम्प के मिनट टू मिनट प्रोग्राम के बारे में बताएंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दोपहर 11:55 बजे गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रम्प करीब एक लाख लोगों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़े: ओवैसी की रैली में बवाल, महिला ने मंच से लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

इसके बाद शाम को ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना किनारे बदबू दूर करने के लिए गंगनहर से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा है।

अगले दिन 25 फरवरी को ट्रम्प और मेलानिया दिल्ली में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत होगा। दोनों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगे। द्विपक्षीय वार्ता और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद ट्रम्प रात को ही वॉशिंगटन रवाना होंगे।

ये भी पढ़े: Ctrl+C और Ctrl+V के जनक लॉरी टेस्लर का निधन

ये है ट्रम्प का कार्यक्रम

24 फरवरी (अहमदाबाद): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दोपहर 11:55 बजे गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री मोदी उनका स्वागत करेंगे। वहां से ट्रम्प और मौदी साबरमती आश्रम जाएंगे। वे दोनों वहां 25 मिनट रहेंगे। दोनों दोपहर 1:15 बजे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बड़े आयोजन को ‘नमस्ते ट्रम्प’ का नाम दिया गया है और इसमें 1.10 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में इस नए स्टेडियम का उद्घाटन भी किया जाएगा।

24 फरवरी (आगरा): शाम को ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया आगरा के लिए उड़ान भरेंगी। यहां दोनों वर्ल्ड हेरिटेज ताजमहल का दीदार करेंगे।

25 फरवरी (दिल्ली): ट्रम्प और मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत होगा। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगे। फिर नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद साझा बयान जारी करेंगे। दिल्ली में ट्रम्प के लिए आईटीसी मौर्या होटल की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, जहां ट्रम्प के ठहरने की संभावना है।

ये भी पढ़े: 24 फरवरी को सामने आ जाएगा अयोध्या के पास मस्जिद का एक्शन प्लान

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ट्रम्प के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी करेंगे, जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे। दोपहर में कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। शाम को उनका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का कार्यक्रम है। रात 10 बजे ट्रम्प का विशेष विमान एयरफोर्स वन दिल्ली से वॉशिंगटन के लिए उड़ान भरेगा।

अहमदाबाद में रोड शो भी होगा

दोनों नेता स्टेडियम पहुंचने से पहले 22 किमी के रोड शो में शामिल होंगे। रोड शो अहमदाबाद हवाई अड्डे से शुरू होगा और मोटेरा क्षेत्र में स्थित इस स्टेडियम में समाप्त होगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के स्वामित्व वाले पुराने सरदार पटेल स्टेडियम को पूरी तरह तोड़कर नया बनाया गया है।

पुराने स्टेडियम में 54,000 दर्शकों को समायोजित करने की क्षमता थी। साठ एकड़ में फैले इस नये स्टेडियम में लगभग 1।10 लाख लोग बैठ सकते हैं। दो सालों में 700 करोड़ रुपये की लागत में यह बनकर तैयार हुआ है।

ये भी पढ़े: लड़की ने किया था नाबालिग लड़की से कुकर्म, कोर्ट ने दी 10 साल कैद की सजा

ट्रम्प अहमदाबाद पहुंचने वाले 5वें राष्ट्रध्यक्ष

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अहमदाबाद पहुंचने वाले डोनाल्ड ट्रम्प 5वें राष्ट्रध्यक्ष होंगे। ट्रम्प से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अहमदाबाद आ चुके हैं।

ये भी पढ़े: ओवैसी की रैली में बवाल, महिला ने मंच से लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com