जुबिली स्पेशल डेस्क
भले ही केएल राहुल को लेकर अभी तक लखनऊ सुपरजायंट ने अपना मुंह नहीं खोला हो लेकिन लखनऊ सुपरजायंट उनको लेकर बड़ा कदम उठा सकता है।
माना जा रहा है कि लखनऊ सुपरजायंट उनको रिटेन करने पर विचार कर रहा हो लेकिन उनको कप्तान तो नहीं बनायेंगा ये तय माना जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कई खिलाड़ी इधर-उधर किये जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि कप्तानी से हटाए जाने के बाद वह मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा किसी और टीम का रूख कर सकते हैं। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को लेकर भी फ्रेंचाइजी से अलगाव की खबरें आ रही हैं।
हालांकि रोहित शर्मा को लेकर सबसे बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वो लखनऊ सुपरजायंट का हिस्सा बन सकते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है।
संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट रोहित शर्मा को टीम में लेने के लिए 50 करोड़ रुपये का पैकेज देने के लिए तैयार है।
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग हैरान है कि इतनी बड़ी रकम क्या एक खिलाड़ी खर्च की जायेगी। गोयनका ने अब एक इंटरव्यू में उन अफवाहों का जवाब दिया है।
स्पोर्ट्स तक को दिए जवाब में कहा- आप मुझे एक बात बताइए, क्या आपको या किसी को पता है कि रोहित शर्मा नीलामी में आ रहे हैं या नहीं? लेकिन उन्होंने उनके खरीदे जाने पर कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। हालांकि अभी तक केएल राहुल को लेकर कहा जा रहा है कि वो टीम में बने रहेंगे। जहीर खान टीम के मेंटर बनाए गए हैं। कल एलएसजी की तरफ से केएल राहुल को कहा गया है वो टीम के अहम खिलाड़ी है। ऐसे में वो टीम रहेंगे लेकिन कप्तानी से हटाया जा सकता है।