Wednesday - 10 January 2024 - 7:57 AM

शिवराज सरकार को घेरने के लिए कमलनाथ ने कसी कमर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देशभर में अचानक से रेप की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत अन्य जगह से भी लगातार रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। रेप के मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। राजस्थान में जहां बीजेपी सवाल पूछ रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में कांग्रेस हमलावर है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में राहुल-प्रियंका के तेवर से योगी सरकार बैकफुट में आ गई है। कांग्रेस को इस मुद्दे ने सूबे की सियासत में बहुत ऊपर उठा दिया है वहीं अब मध्य प्रदेश प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मौन धरना-प्रदर्शन करने जा रही है।

महिलाओं के साथ हो रही रेप और हत्याओं के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस आज यानी 5 अक्टूबर को पूरे राज्य में प्रदर्शन करेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ का कहना है कि ‘एक तरफ बीजेपी “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“ का नारा देती है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शासित राज्यों में ही आज बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। चाहे यूपी के हाथरस की घटना हो या मध्यप्रदेश के खरगोन, सतना, जबलपुर , खंडवा, सिवनी, कटनी या नरसिंहपुर की। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज हमारी बहन-बेटियां असुरक्षित हैं’।

यह भी पढ़ें : तो यूपी में दंगे फ़ैलाने की रची जा रही थी साजिश

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज के शासनकाल में ‘प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ चौपट हो चुकी है। अपराधी तत्व बहन-बेटियों के साथ दरिंदगी, सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि जब बीजेपी सत्ता में नहीं थी तो छोटी सी घटना पर खूब धरना-प्रदर्शन कर रही थी। बीजेपी के नेता खूब भाषण देते थे और साथ में बैठकर धरना प्रदर्शन करते थे। लेकिन आज जब उनकी सरकार में महिलाओं के साथ ज्यादताही हो रही है तो वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार में बहन-बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसकी वजह से पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : योगी से क्‍यों नाराज है आरएसएस

यह भी पढ़ें : बिहार के चुनाव में कितना कारगर साबित होगा दलित कार्ड !

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com