Sunday - 14 January 2024 - 5:21 AM

कमल हासन ने PM मोदी से पूछा ये सवाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

चेन्नई। देश के कई राज्यों में अगले साल चुनाव होना है। इस वजह से राजनीतिक हलचल ऐसे राज्यों में एकाएक बढ़ती नजर आ रही है।

पश्चिम बंगाल हो या फिर तमिलनाडु दोनों जगह अगले साल चुनाव होना है। बात अगर तमिलनाडु की जाये तो वहां की राजनीति में मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) की पार्टी अपना नया मुकाम बनाना चाहती है।

इस पार्टी के प्रमुख कोई और नहीं है बल्कि सुपर स्टार कमल हासन है। अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने अपने चुनावी अभियान से पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कमल हासन ने पीएम मोदी से तीखे सवाल पूछे हैं। दरअसल कमल हासन ने पीएम द्वारा नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर सवाल किया है।

उन्होंने एक ट्वीट कर पीएम मोदी से सवाल करते हुए लिखा है कि चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी, उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए है।

यह भी पढ़ें : चिंता बढ़ाने वाली है लालू को लेकर डॉक्टर की यह रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : बिजली गुल, जनरेटर भी बंद, अस्पताल में थे 64 कोरोना मरीज़, एक की मौत

यह भी पढ़ें : परिवार नियोजन को लेकर केंद्र सरकार ने SC में क्या कहा?

यह भी पढ़ें : ऐसे डाक्टरों पर एक करोड़ जुर्माना ठोकेगी योगी सरकार

अब कोरोना महामारी के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अपना जीवन खो रहे हैं, तो किसकी रक्षा के लिए आप 1000 करोड़ रुपये की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें।

चार मंजिला नए संसद भवन का निर्माण 971 करोड रुपए की अनुमानित लागत से 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ तक पूरा कर लिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com