Wednesday - 10 January 2024 - 8:41 AM

हेट स्पीच मामले में जितेन्द्र त्यागी उर्फ़ वसीम रिजवी हरिद्वार में गिरफ्तार

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ़ वसीम रिजवी को हेट स्पीच मामले में हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साध्वी अन्नपूर्णा, स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती और जितेन्द्र नारायण त्यागी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में धारा 153 ए के तहत मुकदमा दर्ज है.

हरिद्वार पुलिस ने जितेन्द्र नारायण त्यागी को नारसन बार्डर से गिरफ्तार किया है. इसी 17 से 19 दिसम्बर के बीच खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में धर्म संसद का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में संतों के साथ धर्म बदलकर जितेन्द्र नारायण त्यागी बने वसीम रिजवी भी मौजूद थे. इस धर्म संसद में हुई हेट स्पीच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

धर्म संसद मामले में 26 दिसम्बर को चार संतों के नाम भी जोड़े गए थे. इसके बाद एसआईटी का गठन हुआ और इस एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रहे देहरादून के एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के साथ टीम मंगलवार को हरिद्वार पहुंची थी. बुधवार को इस टीम ने धर्म संसद की वीडियो क्लिप जुटाई और कई गवाहों के बयान लिए. जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ गुलबहार खां नाम के व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था.

गढ़वाल के डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि जितेन्द्र नारायण त्यागी उर्फ़ वसीम रिजवी से हरिद्वार कोतवाली में पूछताछ की जायेगी. इसके बाद कोर्ट में पेश किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : पीयूष और पुष्पराज के बाद प्रवीण जैन पर शिकंजा कसने की तैयारी

यह भी पढ़ें : पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी

यह भी पढ़ें : भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर भी मिलाने वाले हैं अखिलेश यादव से हाथ

यह भी पढ़ें : शराबबंदी क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नीतीश सरकार को फटकार

यह भी पढ़ें : इलाज के लिए किसान ने बेची 50 एकड़ ज़मीन, आठ करोड़ के खर्च के बाद भी लील गया कोरोना

यह भी पढ़ें : BJP की टेंशन है कि कम ही नहीं हो रही

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com