Saturday - 13 January 2024 - 11:11 AM

जंग टलती रहे तो बेहतर है

यूक्रेन और रूस के बीच जंग छिड़ने के बाद पूरी दुनिया में बेचैनी के हालात हैं. तमाम देशों के बच्चे वहां मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे और वहीं फंस गए. इस जंग के छिड़ जाने से तमाम देशों के उद्योग धंधों पर फर्क पड़ा.

जो यूक्रेन में हैं और जो यूक्रेन के हैं वह दोनों ही युद्ध की विभीषिका झेलने को मजबूर हैं. दुनिया का चौधरी अमेरिका खामोश है. खुद को बड़ी ताकत मानने वाले चीन को सांप सूंघ गया है. एक खूबसूरत देश पर मिसाइल बरस रहे हैं. इंसानियत लहूलुहान हो रही है.

इस बिगड़े हालात के दौर में साहिर लुधियानवी की शायरी याद आती है. साहिर ने अपनी नज्मों में जंग के अंजाम बताये थे मगर हथियारों के सौदागर उसे क्या समझेंगे. आज ज़रूरत महसूस हो रही है कि साहिर की सोच को आम किया जाए.

 

जंग टलती रहे तो बेहतर है

 

 

 

 

– साहिर लुधियानवी

ख़ून अपना हो या पराया हो
नस्ल-ए-आदम का ख़ून है आख़िर
जंग मशरिक़ में हो कि मग़रिब में
अम्न-ए-आलम का ख़ून है आख़िर

बम घरों पर गिरें कि सरहद पर
रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है
खेत अपने जलें कि औरों के
ज़ीस्त फ़ाक़ों से तिलमिलाती है
टैंक आगे बढ़ें कि पिछे हटें
कोख धरती की बाँझ होती है
फ़त्ह का जश्न हो कि हार का सोग
ज़िंदगी मय्यतों पे रोती है

जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है
जंग क्या मसअलों का हल देगी
आग और ख़ून आज बख़्शेगी
भूक और एहतियाज कल देगी

इस लिए ऐ शरीफ़ इंसानो
जंग टलती रहे तो बेहतर है
आप और हम सभी के आँगन में
शमा जलती रहे तो बेहतर है

 

बरतरी के सुबूत की ख़ातिर
ख़ूँ बहाना ही क्या ज़रूरी है
घर की तारीकियाँ मिटाने को
घर जलाना ही क्या ज़रूरी है
जंग के और भी तो मैदाँ हैं
सिर्फ़ मैदान-ए-किश्त-ओ-ख़ूँ ही नहीं
हासिल-ए-ज़िंदगी ख़िरद भी है
हासिल-ए-ज़िंदगी जुनूँ ही नहीं

आओ इस तीरा-बख़्त दुनिया में
फ़िक्र की रौशनी को आम करें
अम्न को जिन से तक़्वियत पहुँचे
ऐसी जंगों का एहतिमाम करें

जंग वहशत से बरबरिय्यत से
अम्न तहज़ीब ओ इर्तिक़ा के लिए
जंग मर्ग-आफ़रीं सियासत से
अम्न इंसान की बक़ा के लिए

जंग इफ़्लास और ग़ुलामी से
अम्न बेहतर निज़ाम की ख़ातिर
जंग भटकी हुई क़यादत से
अम्न बे-बस अवाम की ख़ातिर
जंग सरमाए के तसल्लुत से
अम्न जम्हूर की ख़ुशी के लिए
जंग जंगों के फ़लसफ़े के ख़िलाफ़
अम्न पुर-अम्न ज़िंदगी के लिए

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आज़ादी पद्मश्री नहीं है जो भीख में मिल जाए

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com