Thursday - 11 January 2024 - 6:51 PM

PBKS vs CSK : रायडू की तूफ़ानी पारी भी चेन्नई को नहीं दिला सकी विजय

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की नाबाद 88 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल मुकाबले में सोमवार को रोमांचक मुकाबले में 11 रन से पराजित कर दो अहम अंक अपनी झोली में डाल लिया है।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 187 रन का ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने जोरदार जवाब दिया लेकिन 20 ओवर में छह विकेट पर केवल 176 रन ही बना सकी।

इस तरह से पंजाब किंग्स ने इस मैच को 11 रन से अपने नाम कर लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रायुडू को 78 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी में रायुडू ने 39 गेंदों पर सात चौके व छह छक्के जडक़र पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे लेकिन रबाड़ा ने उनको बोल्ड कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। रबाडा , ऋषि धवन ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।

इससे पूर्व शिखर ने अपने 200 वें आईपीएल मुकाबले का जश्न आईपीएल में 6000 रन पूरा करके मनाया जबकि टी-20 क्रिकेट में उन्होंने रहे हैं। शिखर ने 59 गेंदों पर नाबाद 88 रन की पारी में नौ चौके और दो छक्के भी जड़े हैं जबकि लियाम लिविंग्स्टन ने मात्र सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 19 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं मयंक अग्रवाल ने 21 गेंदों में 18 रन ही बना सके।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com