Friday - 5 January 2024 - 9:37 PM

IPL-14 : फटाफट क्रिकेट के लिए हो जाए तैयार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का उद्घाटन मुकाबला शुक्रवार की शाम को खेला जायेगा। मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी।

रोहित शर्मा की टीम पिछले आईपीएल की विजेता रही है। दूसरी और विराट की टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ताकत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिली जानकारी के अनुसार कोहली और पडिकल सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतर सकते है। पडिकल कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आये थे लेकिन अब कोरोना को हराकर पूरी तरह से फिट है।वहीं तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

मिडिल ऑर्डर है काफी मजबूत

चार नंबर पर एबी डिविलियर्स और पांच नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी किसी भी टीम को दहशत में डाल सकती है। इसके बाद छह नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डैनियल क्रिस्टियन को शामिल किया जा सकता है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जायेगा।

ये भी पढ़े: ICC ने डीआरएस नियम में किन बदलाव को दी मंजूरी

ये गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ सुंदर को मौका दिया जा सकता है। काइल जैमीसन, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज पर भी सबकी नज़र होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), डैनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी

रोहित के साथ लिन करेंगे ओपनिंग

मुंबई इंडियंस की टीम भी काफी मजबूत लग रही है। कप्तान रोहित के साथ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस लिन ओपनिंग करते नज़र आएंगे।

वहीं सूर्यकुमार यादव का तीन नंबर पर उतरेंगे। इशान किशन चार नंबर पर, कीरन पोलार्ड पांच नंबर और हार्दिक पांड्या छह नंबर पर अपना दमखम दिखाते नज़र आएंगे। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे।

मुंबई इंडियंस

क्रिस लिन, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चहर, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com