Friday - 12 January 2024 - 1:00 PM

तुलनात्मक कानून पर एमिटी लॉ स्कूल ने किया अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

जुबिली न्यूज ब्यूरो 

एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा, एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, भारत ने स्कूल ऑफ बिजनेस एंड लॉ, एडिथ कोवन विश्वविद्यालय, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के सहयोग से 19-20 फरवरी, 2021 को तुलनात्मक कानून के व्यापक विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। प्रोफेसर (डॉ) डीके बंद्योपाध्याय, अध्यक्ष, एमिटी लॉ स्कूल और मुख्य सलाहकार, संस्थापक अध्यक्ष कार्यालय (एमिटी ग्रुप) सम्मेलन निदेशक के रूप में, प्रोफेसर (डॉ) आदित्य तोमर, अतिरिक्त निदेशक / संयुक्त एचओआई, एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा भारत से सम्मेलन अध्यक्ष और डॉ जोशुआ एन एस्टन, एसोसिएट प्रोफेसर / एसोसिएट डीन ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ बिजनेस एंड लॉ, एडिथ कोवान विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया से पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में सम्मेलन का आयोजन किया l

इस सम्मेलन के दूसरे चरण में 80 से अधिक कागज़ात प्रस्तुतियों और लोगों की उपस्थिति में, लगभग 500 व्यक्तियों सहित, पेशेवरों, शिक्षाविदों, और भारत के बेहतरीन लॉ स्कूल, 4 महाद्वीपों और 12 विश्वविद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों की भागीदारी थी।

डॉ अशोक चौहान, माननीय संस्थापक अध्यक्ष, एमिटी, एमिटी एजुकेशन ग्रुप रितानंद बालवेड एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन, AKC ग्रुप ऑफ़ कंपनीज़ ने भारत को शिक्षा के माध्यम से महाशक्ति बनाने के अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। डॉ अतुल चौहान, माननीय चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश ने छात्रों और प्रतिभागियों को आश्वस्त किया “जो विश्वास के साथ हम दुनिया को बदल सकते हैं”। एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश की वाइस-चान्सेलर प्रोफेसर (डॉ) बलविंदर शुक्ला ने इस साझेदारी के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के महत्व पर जोर दिया।

श्रीमती वैशाली अरोड़ा, कान्फ्रेंस की संयोजक / सहायक प्रोफेसर, एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा, डॉ जेन आइरे मैथ्यू और श्री रूपेंद्र सिंह, कॉन्फ्रेंस के सह-संयोजक / लॉ के सहायक प्रोफेसर, एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा सफलतापूर्वक एक सूचनात्मक आचरण करने में सक्षम थे। COVID 19 और कानून, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, गोपनीयता का अधिकार, लिंग कानूनों आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित सत्रों पर विचार-विमर्श हुआ ।

यह भी पढ़ें :भारतीय महिला ऐक्टिविस्ट को अमेरिकी पुरस्कार

सम्मेलन में फ्रांसिस एसएल वैंग, अध्यक्ष, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लॉ स्कूलों; डीन एमेरिटस, केनेथ वांग स्कूल ऑफ लॉ, सूको विश्वविद्यालय, सूज़ौ, चीन; मानद चेयर, बोर्ड ऑफ रीजेंट्स, सोकोव यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर मेलिसा डे ज्वार्ट, डीन ऑफ लॉ और स्कूल के प्रमुख, एडिलेड लॉ स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया और काउंसिल ऑफ द ऑस्ट्रेलियन लॉ डीन के अध्यक्ष, प्रोफेसर सुबीर के भटनागर, वाइस कुलाधिपति, डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ, प्रोफेसर निष्ठा जसवाल, कुलपति, हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, शिमला, प्रोफेसर एस शांताकुमार, निदेशक, राष्ट्रीय विधि विद्यालय, गुजरात, प्रोफेसर माइकल पेइल, एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ़ लॉ और वाइस डीन, जेएसडब्ल्यू स्कूल ऑफ लॉ, भूटान, श्री विक्रांत राणा, मैनेजिंग पार्टनर, एसएस राणा और सह अतिथि के साथ माननीय सुश्री न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायाधीश, भारत के सर्वोच्च न्यायालय, माननीय श्री न्यायमूर्ति एके सीकरी, पूर्व न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट भारत; न्यायाधीश, सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्यिक न्यायालय; अध्यक्ष, समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण, सुश्री गीता लूथरा, वरिष्ठ अधिवक्ता, भारत के सर्वोच्च न्यायालय सहित गणमान्य लोगों द्वारा भाग लिया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com