Friday - 24 March 2023 - 2:40 AM

T20 : श्रीलंका की पहले बैटिंग, लम्बे समय बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी

स्पेशल डेस्क

इंदौर। इंदौर के होलकर स्टेडियम में में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को शुरू हो रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने आज के मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि वह श्रीलंकाई बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोके। भारतीय टीम ने बुमराह को इस मुकाबले में उतारा है। चोट की वजह से बुमराह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  खराब व्यवस्था की भेंट चढ़ा मैच, सवालों के घेरे में BCCI

इसके साथ ही टीम इंडिया नये साल में जीत से शुरुआत करने के लिए पूरा जोर लगा देगी। इस सीरीज में शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते नजर आयेगे। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

2019 में भारत-श्रीलंका का रिकॉर्ड

  • टीम इंडिया का टी-20 में प्रदर्शन
  • 2019 में 16 टी-20 मैच खेले हैं
  • 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की
  • 7 मैचों में पराजय झेलनी पड़ी
  • श्रीलंका का टी-20 में प्रदर्शन
  • 13 टी-20 मैच खेले हैं
  • उसे 4 मैचों में जीत दर्ज की है
  • जबकि 8 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है
  •  वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा

बात अगर दोनों टीमों की जाये तो भारत श्रीलंका के खिलाफ जीत का मजबूत दावेदार है। हाल में ही टीम इंडिया ने टी-20 व वन डे में वेस्टइंडीज को हराया था ऐसे में एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ उसका पलड़ा भारी लग रहा है। धवन ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकार फॉर्म और फिटनेस दोनों हासिल की है। दूसरी ओर बुमराह ने लम्बे समय से नेट पर पसीना बहाकर अपनी फिटनेस हासिल की है। अब देखना होगा कि बुमराह पुरानी में लय में कब लौटते हैं।

काफी समय से खराब बल्लेबाजी के चलते आलोचना झेल रहे ऋषभ पंत पर एक बार फिर सबकी नजरे होगी। हालांकि उन्होंने काफी समय बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पचासा लगाकर खुद को साबित किया था लेकिन एक बार फिर उनकी बल्लेबाज की कड़ी परीक्षा होगी।

दूसरी ओर श्रीलंका की बात की जाये तो उसकी राह आसान नहीं होगी। लसिथ मलिंगा की कप्तानी वाली श्रीलंका की टीम में बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। टीम में निरोशन डिकवेला, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा जैसे कुछ धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है लेकिन भारत के मुकाबले उनकी टीम कमजोर है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

दनुष्का गुणातिलका, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा (विकेटकीपर), निरोशन डिकवेला, ओशाडा फर्नांडो, भानुका, राजपक्सा, दसुन शनाका, इसुरु उडाना, लसिथ मलिंगा(कप्तान), कसुन रजीथा और वाहिंडू हसरंगा।

 

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com